advertisement
राम नवमी (Ramnavmi) के बाद से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तनाव जारी है, हुगली (Hooghly) में एक बार फिर हिंसा हुई है. राहुल गांधी (Rahul gandhi) को सूरत कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में 15 हजार के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी है. अब इस मामले में 3 मई को सुनवाई होगी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US Ex-President Donald Trump) आज हश मनी (एक पोर्न स्टार को चुपके से पैसे देने का मामला) केस में कोर्ट के सामने पेश होंगे. ट्विटर (Twitter Logo) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने रातों रात ट्विटर के लोगो 'नीली चिड़िया' को हटाकर एक 'डॉग' (Doge) का लोगो लगा दिया है. आईपीएल (IPL 2023) के सातवें मुकाबले में गुजरात और दिल्ली (GT vs DC) आपस में भिड़ेंगे.
राम नवमी के बाद से पश्चिम बंगाल में तनाव जारी है, हुगली में एक बार फिर हिंसा हुई है. यहां रिशरा में कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की जिसके बाद रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया और इस रूट पर ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया है. कई यात्रियों को इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
यह घटना 3 अप्रैल की देर रात की है. पुलिस फिलहाल इस हिंसा का कारण नहीं बता पाई है. पुलिस हिंसा करने वाले लोगों की तलाश में जुटी है.
उधर बिहार के सासाराम में भी तनाव रहा, भारी पुलिस बल की तैनाती रही. अब पुलिस का कहना है कि मामला नियंत्रण में है और शांति बनी है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है, वहीं में कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह भी दिखने लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने डीके शिवकुमार और खुद को राज्य के शीर्ष पद का दावेदार स्वीकार करते हुए कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी के पास कोई मौका नहीं है.
सिद्धारमैया ने एनडीटीवी से कहा कि, "मैं भी इच्छा रखता हूं. डीके शिवकुमार भी मुख्यमंत्री पद की इच्छा रखते हैं. लेकिन आलाकमान डीके शिवकुमार को सीएम पद नहीं देगा."
वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में 15 हजार के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी है. राहुल ने एक याचिका और दो आवेदन दायर किए थे. अपनी याचिका में उन्होंने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी. अब इस मामले में 3 मई को सुनवाई होगी.
वहीं अपने आवेदन में उन्होंने खुद की सजा पर रोक लगाने की मांग की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है और राहुल को जमानत दे दी है. वहीं एक अन्य आवेदन में राहुल ने खुद पर लगे दोष भी रोक लगाने की मांग की है. इस पर अदालत ने कहा कि फैसला लेने से पहले शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी का पक्ष सुना जाएगा इसके लिए कोर्ट ने मोदी को नोटिस जारी कर 10 अप्रैल तक जवाब मांगा है. इसके बाद 13 अप्रैल को इस आवेदन पर सुनवाई होगी.
एनसीपी के सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता कैसे बहाल हुई?
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के लिए कहा कि "मैं अपने दोस्त जय से सिर्फ इतना आग्रह करना चाहता हूं कि वो थोड़ा तो शांत हो जाएं. शशि थरूर ने ये बातें एस जयशंकर के उस बयान को लेकर कही हैं जिसमें विदेश मंत्री ने कहा था कि पश्चिमी देशों की बुरी आदत है कि वो हमारे देश के अंदरूनी मामलों में टिप्पणी करते हैं.
थरूर ने कहा कि, "मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और उन्हें दोस्त मानता हूं लेकिन इस मुद्दे पर मुझे लगता है कि हमें इतना संक्रीण होने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि एक सरकार के रूप में हम कुछ कदम उठाएं. अगर हम किसी की हर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हैं, तो हम खुद का नुकसान कर रहे हैं. मैं अपने दोस्त जय से आग्रह करता हूं कि वह थोड़ा तो शांत हो जाएं."
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप आज हश मनी (एक पोर्न स्टार को चुपके से पैसे देने का मामला) केस में कोर्ट के सामने पेश होंगे.
डॉनल्ड ट्रंप पर आरोप है कि साल 2016 में अपने चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने एक पोर्न स्टार के साथ समय बिताया था और बाद में मुंह बंद रखने के लिए उसे कुछ पैसे दिए थे. ट्रंप पहले राष्ट्रपति हैं, जिन पर सुनवाई के दौरान आपराधिक मुकदमा चलेगा. हालांकि ट्रंप ने एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (44) को पैसे दिए जाने के आरोपों से इनकार किया है.
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रातों रात ट्विटर का लोगो बदलकर सबको हैरान कर दिया है. मस्क ने ट्विटर के लोगो 'नीली चिड़िया' (Blue Bird) को हटाकर एक 'डॉग' का लोगो लगा दिया है. 3 अप्रैल की रात को आए इस बदलाव के बाद ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड कर रहा है. कई यूजर्स ने पहले लिखा कि ट्विटर हैक हुआ है, इसलिए लोगो बदला लेकिन मस्क ने इस बदलाव को लेकर बाद में सफाई भी दी.
मस्क ने ट्विटर का लोगो केवल वेब वर्जन के लिए ही बदला है, मोबाइल पर ट्विटर चलाने वालों के लिए लोगो ब्लू बर्ड ही है. ट्विटर वेब का नया लोगो दरअसल डॉजकाइन (एक क्रिप्टोकरेंसी) है. ट्विटर पर आए इस बदलाव के बाद इसकी कीमत बढ़ी है.
ब्लूमबर्ग ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया कि एप्पल (Apple) अपनी कॉर्पोरेट रिटेल टीम में कुछ लोगों की छंटनी कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी का असर यह होगा कि एप्पल जिसे अपनी डेवेलपमेंट और प्रजर्वेशन टीम कहता है उसी में कई लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि कितने लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा. एप्पल ने अब तक इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं दी है.
बता दें कि, बढ़ती ब्याज दरों के कारण आर्थिक मंदी की चिंता ने हाल के महीनों में अमेरिका में बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती की है.
दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज सुबह गरज के साथ भारी बारिश हुई. दिल्ली समेत गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में भी आंधी के साथ भारी बारिश हुई. इसके बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि, अभी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा, "अगले 2 घंटे के दौरान पूरी दिल्ली और एनसीआर, गन्नौर, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा (यूपी) के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश गरज के साथ होगी."
आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होगी. एक ओर हार्दिक पांड्या की टीम ने इस सीजन में चेन्नई को पहले मुकाबले में हराकर जीत के साथ शुरुआत की तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में लखनऊ से हार का सामना करना पड़ा.
चीन ने फिर अरुणाचल प्रदेश पर दावा ठोका है. उन्होंने तीन भाषाओं चीनी, तिब्बती और पिनयिन में अरुणाचल प्रदेश के नामों की तीसरी लिस्ट जारी की है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के 11 स्थानों के नामों की लिस्ट जारी की. इन 11 स्थानों में दो भूमि क्षेत्र, दो रिहायशी इलाके, पांच पर्वती चोटियां और दो नदियां शामिल हैं.
वहीं भारत पहले ही अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदलने के चीन के कदम को खारिज कर चुका है. भारत का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. अरुणाचल प्रदेश के नाम बदल देने से तथ्य नहीं बदलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)