Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10 News: हनुमान जयंती पर दिल्ली में अलर्ट,सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई

Top 10 News: हनुमान जयंती पर दिल्ली में अलर्ट,सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई

Today's Top 10 News: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Top 10 News: हनुमान जयंती पर दिल्ली में अलर्ट,सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई</p></div>
i

Top 10 News: हनुमान जयंती पर दिल्ली में अलर्ट,सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

advertisement

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जहांगीरपुरी में आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर शोभा यात्रा निकालने की मंजूरी दे दी है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव के दौरान तीन जिलों - हुगली, बैरकपुर और कोलकाता में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है. रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों (Repo Rat Unchanged) में कोई बदलाव नहीं किया है. यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस (Congress) समेत कई विपक्षी दलों के नेता आज संसद के मौजूदा बजट सत्र के पूरा होने के बाद संसद भवन से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकालेंगे. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

1. हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस अलर्ट पर, बंगाल में अर्धसैनिक बल तैनात

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में आज हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकालने की मंजूरी दे दी है. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि मार्ग तैयार कर लिया गया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक निश्चित दूरी के अंदर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी गई है. आयोजन समिति से चर्चा की गई है और कानून के अनुसार यात्रा निकालने की अपील की गई है. बता दें कि यहां पिछले साल इसी दिन हिंसा हुई थी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 अप्रैल को सभी राज्यों से हनुमान जयंती के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने और समाज में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी तत्व की निगरानी करने को कहा है.

उधर कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव के दौरान तीन जिलों - हुगली, बैरकपुर और कोलकाता में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है.

2. तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ NSA के तहत मामला दर्ज

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. मनीष के खिलाफ अब NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मदुरई पुलिस अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो चलाने वाले मनीष कश्यप को एनएसए अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है.

बता दें कि फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में मदुरई कोर्ट ने 5 अप्रैल को उसे 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा था. इस मामले में यूट्यूबर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दायर की गई है, जिसमें अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ क्लब करने की मांग है. इसके अलावा मनीष कश्यप पर महात्मा गांधी और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ विवादित बयान देने का मामला भी दर्ज हुआ है.

3. कांग्रेस समेत कई विपक्षी सांसद संसद भवन से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकालेंगे

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेता आज संसद के मौजूदा बजट सत्र के पूरा होने के बाद संसद भवन से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकालेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, "इस सत्र के खत्म होने के बाद विपक्षी सांसद तिरंगा मार्च निकालेंगे. आगे भी विपक्षी दल एक साथ मिलकर काम करेंगे." 

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "यह तिरंगा मार्च संसद भवन से विजय चौक तक निकाला जाएगा. सदन में कार्यवाही बाधित होने के लिए पूरी तरह से सत्ता पक्ष जिम्मेदार है."

4. RBI ने नहीं बढ़ाई ब्याज दरें, रेपो रेट 6.5%

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना थी. फिलहाल रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बना रहेगा. इससे पहले आरबीआई रेपो रेट को 2.5% बढ़ा चुका है. वहीं आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी के अनुमान को 6.5 फीसदी पर रखा है.

5. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली HC में आज सुनवाई

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. यह सुनवाई आबकारी नीति मामले में होने वाली है. सिसोदिया ने अपनी जमानत याचिका में कथित अनियमितताओं से संबंधित सीबीआई मामले में निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है.

वहीं सिसोदिया को 5 अप्रैल को मनी लांड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए 17 अप्रैल तक उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना, अगले हफ्ते बढ़ेगा तापमान: IMD

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के कई इलाकों में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं 7 अप्रैल को महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

वहीं दिल्ली के तापमान की बात करें तो अगले हफ्ते से दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है.

7. NCERT से गांधी, गोडसे, गुजरात दंगा और RSS से जुड़ी बातें हटाई गईं

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक NCERT की किताब से महात्मा गांधी, उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे और आरएसएस से जुड़े कुछ पैराग्राफ को हटा दिया गया है.

  • कक्षा 12, राजनीति विज्ञान: RSS पर पाबंदी वाला हिस्सा हटाया गया

  • कक्षा 12, इतिहास: गोडसे की ब्राह्मण पहचान हटाई गई

  • कक्षा 11, समाजशास्त्र: समुदायों का अलगाव और विद्वेष का पैरा हटाया गया

इस रिपोर्ट को डिटेल में यहां पढ़ें.

8. IPL 2023: आज केकेआर और आरसीबी आमने सामने

IPL 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मुकाबला होने जा रहा है. IPL में केकेआर की शुरुआत पंजाब किंग्स से हार के साथ हुई थी. इसके बाद उसे दो और हार का सामना करना पड़ा. आज का मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वीज, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास और मनदीप सिंह शामिल हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉप्ले, हिमांशु शर्मा और माइकल ब्रेसवेल शामिल हैं.

9. बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित बीजेपी एक, महागठबंधन ने तीन सीटें जीतीं

बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजों में बीजेपी को झटका लगा है. पांच सीटों पर बुधवार को परिणाम घोषित हुए. पांच में से केवल एक सीट पर ही बीजेपी जीत दर्ज कर पाई है. महागठबंधन के उम्मीदवारों ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं एक सीट पर निर्दलीय जीते, जिन्हें प्रशांत किशोर के जन सुराज का समर्थन हासिल था. 

10. मुलायम सिंह यादव, सुधा मूर्ति, रवीना टंडन... इन 53 हस्तियों को मिला पद्म सम्मान

पद्म अवॉर्ड 2023 की घोषणा की गई, इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के हाथों राष्ट्रपति भवन में दिया जाता है. समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव को मरणोंपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया जिसे लेने के लिए अखिलेश यादव राष्ट्रपति भवन में उपस्थित हुए. लेखिका और समाजसेविका सुधा मूर्ति को भी पद्म अवॉर्ड से नवाजा गया. सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार भी पद्मश्री से नवाजे गए. अभिनेत्री रवीना टंडन को भी पद्म अवॉर्ड दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT