advertisement
विदेश मंत्री जयशंकर (Jaishankar) अपने रूसी समकक्ष के साथ मॉस्को (Russia) में करेंगे बैठक, साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) आज, कांग्रेस (Congress) और भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) के ट्विटर (Twitter) हैंडल को अस्थाई रूप से ब्लॉक करने का आदेश, ज्ञानवापी केस (Gyanvapi Case) में आज आएगा साथ ही जानिए क्लाइमेट चेंज (Climate Change) पर चल रही COP27 बैठक में भारत ने क्या कहा?
मंगलवार, 8 नवंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या होगा, किन खबरों पर रहेगी हमारी नजर? यह जानने के लिए 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बाद पहली बार विदेश मंत्री एस जयशंकर रूसी विदेश मंत्री से बातचीत के लिए राजधानी मॉस्को पहुंचे हैं. एस जयशंकर की यह यात्रा दो दिनों की है. रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, "जयशंकर और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव व्यापार और निवेश सहित व्यापार के लिए राष्ट्रीय मुद्रा (करेंसी) के इस्तेमाल, सैन्य तकनीक और ऊर्जा क्षेत्र को लेकर बातचीत करेंगे."
जयशंकर यात्रा के दौरान रूस के उप प्रधानमंत्री और व्यापार और उद्योग मंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ भी बातचीत करेंगे.
इससे पहले मॉस्को ने कहा कि रूस और भारत, दोनों दुनिया में समान व्यवस्था के लिए खड़े हैं, जिसके कई केंद्र है.
बता दें कि इससे पहले जयशंकर ने जुलाई 2021 में रूस का दौरा किया था.
बेंगलुरु की एक अदालत ने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का आदेश दिया है. यह आदेश एक म्यूजिक कंपनी की शिकायत पर आया है, कंपनी का आरोप है कि सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में फिल्म केजीएफ -2 के गाने का इस्तेमाल किया है और यह कॉपीराइट का मामला है.
एमआरटी म्यूजिक के मैनेजर नवीन कुमार ने कर्नाटक में यात्रा करने वाली भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुपरहिट कन्नड़ फिल्म केजीएफ -2 के संगीत का कथित रूप से उपयोग करने पर राहुल गांधी समेत तीन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. बता दें कि अदालत ने भारत जोड़ो यात्रा अभियान के ट्विटर हैंडल को भी अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का आदेश दिया है.
कांग्रेस ने ट्वीट किया कि उसे अदालती कार्यवाही की जानकारी नहीं है और उसे इस आदेश की कोई कॉपी नहीं मिली है."
सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर को अपने एक ऐतिहासिक फैसले में EWS आरक्षण को कायम रखते हुए इसकी संवैधानिकता पर उठ रहे सवाल को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने 3-2 से EWS आरक्षण के पक्ष में फैसला दिया. हालांकि, जो 2 जज इससे सहमत नहीं हैं उनमें चीफ जस्टिस यूयू ललित भी शामिल हैं.
फैसले के पक्ष में जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने कहा कि, "EWS आरक्षण बरकरार रखने में समानता का उल्लंघन नहीं है और बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचाता. 50% की अधिकतम सीमा का उल्लंघन संविधान की मूल संरचना का उल्लंघन नहीं है और 103वें संविधान संशोधन को बुनियादी ढांचे का उल्लंघन नहीं कहा जा सकता." जस्टिस बेला त्रिवेदी और जस्टिस पादरीवाल ने भी जस्टिस माहेश्वरी से सहमत हो कर इसके पक्ष में बात रखी.
वहीं जस्टिस एस रवींद्र भट्ट ने असहमति जताते हुए कहा कि हमारा संविधान किसी को लाभ से बाहर रखने की अनुमति नहीं देता है और यह संशोधन सामाजिक न्याय और मूल ढांचे के ताने-बाने को कमजोर करता है.
चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगने जा रहा हैं जो कि साल 2022 का दूसरा और आखिरी ग्रहण होगा. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 16 मई 2022 को लगा था, यह चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. इस ग्रहण को भारत के पूर्वी भाग पटना, रांची, कोलकाता, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी में देखा जा सकेगा. वहीं भारत के बाहर की बात करें तो इसे पूर्वी यूरोप, उत्तरी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर, उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकता है.
चंद्र ग्रहण भारत में शाम 5 बजकर 32 मिनट से दिखाई देना शुरू होगा और शाम 6 बजकर 18 मिनट पर खत्म हो जाएगा.
मिस्र में जारी COP27 जलवायु सम्मेलन में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, भारत समेत बंगाल की खाड़ी और अरब सागर क्षेत्र के सभी 13 देशों में पिछले 10 वर्षों के दौरान चक्रवातों के कारण होने वाली मौतों में कमी आई है.
उन्होंने यह भी कहा कि, प्राकृतिक आपदाओं पर ध्यान न देने का एक कारण यह है कि सक्षम देश चक्रवातों से प्रभावित नहीं है और इसलिए वे इसके लिए कुछ नहीं करते. वे जलवायु परिवर्तन में सबसे बड़ा योगदान भी देते हैं जबकि सबसे कमजोर क्षेत्र कर्क (Cancer) और मकर कटिबंध (Capricorn) के बीच स्थित हैं. भारत सहित अधिकांश विकासशील देश ऐसी जगह स्थित हैं जहां इसका खतरा अधिक है.
अभ्यास सत्र के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में चोट लगने की खबर आई है. T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच सिर्फ 2 दिन बाद ऐडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
रोहित शर्मा ऐडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु उन्हें गेंद फेंक रहे थे. उनकी एक गेंद सीधे दाहिने हाथ की कलाई में जाकर लगी जिसके बाद रोहित दर्द में दिखाई दिए. इसके बाद रोहित साइड में बैठ गए और हाथ पर आइस पैक लगाया.
रोहित शर्मा की ये चोट कितनी गंभीर है इस बात का अभी तो खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस चोट के बाद रोहित ने थ्रोडाउन सेशन छोड़ दिया और लगभग 40 मिनट तक नेट्स से दूर रहे. हालांकि, रोहित ने फिर वापसी की और पूरी लय में बल्लेबाजी शुरू कर दी.
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में कथित रूप से पाई गई 'शिवलिंग' की पूजा की मांग वाली याचिका पर वाराणसी की अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाएगी. याचिकाकर्ता की तीन मुख्य मांगें हैं- ज्योतिर्लिंग की तत्काल प्रार्थना शुरू करने की अनुमति, संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपना और ज्ञानवापी परिसर के अंदर मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को भारत के जी20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे. भारत को इस साल एक दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता मिलेगी. इससे पहले G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन इस साल 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी समेत विश्व के शीर्ष नेता शामिल होंगे.
विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारत की G20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट को लॉन्च करेंगे. भारत G20 की अध्यक्षता के दौरान देशभर में 32 विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लगभग 200 बैठकें आयोजित करेगा.
गृह मंत्रालय ने कहा कि जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम में संशोधन के लिए सरकार द्वारा एक विधेयक लाने की संभावना है ताकि भारत सरकार के पास इससे जुड़ा डेटा एक जगह पर हो सके. गृह मंत्रालय ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में देशभर में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) डेटाबेस को अपडेट करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है. हालांकि असम में ये अपडेट नहीं किया जाएगा.
अमेरिका में 8 नवंबर को मिडटर्म चुनाव के लिए मतदान होंगे. अमेरिका के इतिहास में पहली बार है जब वैश्विक मंदी का खतरा छाया है, रूस और यूक्रेन में जंग जारी है, ईरान में बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है, और आदी जैसी समस्याओं के बीच मिडटर्म चुनाव हो रहे हैं.
चुनाव से पहले राष्ट्रपति जो बिडेन ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि एक रिपब्लिकन जीत देश के लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर कर सकती है. उन्होंने कहा कि, "आज हम कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. हम जानते हैं कि हमारे लोकतंत्र को खतरा है और हम जानते हैं कि समय आ गया है कि आप इसे बचाएंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)