Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top 10: ED की गिरफ्त में सिसोदिया, 4th टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया आगे

Today's Top 10: ED की गिरफ्त में सिसोदिया, 4th टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया आगे

Today Evening Top 10 News: रामचंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति चुने गए

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top 10: ED के गिरफ्त में सिसोदिया, 4th टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया आगे</p></div>
i

Today's Top 10: ED के गिरफ्त में सिसोदिया, 4th टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया आगे

(फोटो- Altered By Quint Hindi)

advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की परेशानी बढ़ती जा रही है. CBI की अदालत में दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत की सुनवाई से एक दिन पहले सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार (Manish Sisodia Arrested By ED) कर लिया है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को राज्य का बजट 2023-2024 पेश किया. India vs Australia के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 255 रन बना लिए हैं.

गुरुवार, 9 मार्च को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

1. मनीष सिसोदिया को जमानत पर सुनवाई से एक दिन पहले ED ने गिरफ्तार किया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने दिल्ली की 2021-22 की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत तिहाड़ जेल के अंदर सिसोदिया से घंटों तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तारी की.

सिसोदिया को इसी मामले में 27 मार्च को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था और वह वर्तमान में 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं. उनकी जमानत याचिका शुक्रवार को राउज एवेन्यू जिला अदालतों के समक्ष सुनवाई के लिए आएगी.

2. BJP की 'जेल की राजनीति' को हरा देगी 'शिक्षा की राजनीति'-सिसोदिया का पत्र

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को हिरासत में रहते हुए 'शिक्षा की राजनीति' बनाम 'जेल की राजनीति' विषय पर एक खुला पत्र लिखा और आरोप लगाया कि शिक्षा की राजनीति से बीजेपी को समस्या है. उन्होंने लिखा, "बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की तुलना में राजनीतिक विरोधियों को जेल में डालना बहुत आसान है. शिक्षा की राजनीति के साथ असली समस्या यह है कि वह नेताओं का नहीं, राष्ट्र का निर्माण करती है".

उन्होंने लिखा, "शिक्षा की राजनीति आसान काम नहीं है और निश्चित रूप से राजनीतिक सफलता का शॉर्टकट नहीं है. आज बीजेपी के शासन में भले ही जेल की राजनीति जीत रही हो, लेकिन भविष्य शिक्षा की राजनीति का है."

3. महाराष्ट्र के बजट में बालिकाओं को तोहफा; महिलाओं के स्वास्थ्य, वित्तीय सुरक्षा पर फोकस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को राज्य का बजट 2023-2024 पेश करते हुए कहा कि महाराष्ट्र बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य, वित्तीय सुरक्षा और अन्य के लिए कई उपायों को लागू करेगा. 'लीड लड़की' योजना में, पीले या नारंगी राशन कार्ड वाले परिवार में जन्म लेने वाली लड़की को जन्म के समय, कक्षा 1, 6 और 11 में अनुदान मिलेगा, और 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 75,000 रुपये मिलेंगे. महिलाओं को एसटी बस टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, राज्य कामकाजी महिलाओं के लिए 50 छात्रावासों का निर्माण करेगा, और पीड़ित महिलाओं के लिए कानूनी, स्वास्थ्य, परामर्श और आश्रय प्रदान करने के लिए शक्ति सदन योजना के तहत 50 केंद्र स्थापित करेगा.

महाराष्ट्र सरकार ने पीएम किसान योजना की तर्ज पर 1.15 करोड़ किसानों को ₹6000 वार्षिक नकद लाभ देने की घोषणा की है. राज्य इस योजना के लिए प्रति वर्ष 6900 करोड़ रुपये का भार वहन करेगा.

10 प्वाइंट में Maharashtra Budget 2023 पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक कीजिए

4. ED 11 मार्च को के. कविता की गवाही दर्ज करेगा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के 11 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शामिल होने की संभावना है. उन्हें गुरुवार को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने एक पत्र लिखकर और समय मांगा, जिसके बाद ईडी ने उनसे 11 मार्च को पूछताछ करने का फैसला किया.

के कविता ने बताया है कि 10 मार्च को दिल्ली में भूख हड़ताल की जाएगी और 18 राजनीतिक दलों ने कहा है कि वे संसद के चालू सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिए प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5.AAP के आतिशी, सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के मंत्रियों के रूप में शपथ ली

आम आदमी पार्टी की आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने राज निवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में मंत्रियों को शपथ दिलाई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को उनकी नियुक्तियों को स्वीकार कर लिया था.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिछले सप्ताह इस्तीफा देने के बाद नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग आवंटित किए गए हैं, जबकि भारद्वाज को स्वास्थ्य, जल और उद्योग और शहरी विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

6. JDU ने नागालैंड इकाई को किया भंग

जनता दल (यूनाइटेड) ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक द्वारा गुरुवार को बीजेपी के सहयोग वाली नागालैंड सरकार को बिना शर्त समर्थन दिए जाने के बाद अपनी नगालैंड इकाई को भंग कर दिया. हाल ही में संपन्न नागालैंड विधानसभा चुनाव में JDU ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा और एक जीतने में सफल रही. पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक ज्वेंगा सेब ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया है.

7. रामचंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति चुने गए

नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल गुरुवार को नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए. सत्तारूढ़ गठबंधन और नौ राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित, पौडेल ने अनुभवी कम्युनिस्ट नेता सुभाष चंद्र नेमबांग को हराया, जो सीपीएन-यूएमएल समर्थित उम्मीदवार थे.

पौडेल ने 33,802 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल किए. नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, 214 संघीय सांसदों और 352 प्रांतीय विधायकों ने पौडेल के लिए मतदान किया.

8. अफगानिस्तान: विस्फोट में अफगान प्रांत के गवर्नर की मौत

अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत के गवर्नर गुरुवार को मजार-ए-शरीफ शहर में उनके कार्यालय को निशाना बनाकर किए गए एक विस्फोट में मारे गए. काबुल में तालिबान द्वारा संचालित सरकार के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है. मुजाहिद ने एक ट्वीट में कहा, "दुर्भाग्य से मुझे सूचना मिली है कि हाजी मुल्ला मोहम्मद दाउद मजमिल इस्लाम के दुश्मनों द्वारा आयोजित एक विस्फोट में मारे गए."

पुलिस के अनुसार, विस्फोट सुबह 9.27 बजे माजमिल के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिससे उसकी और राज्यपाल सहित दो अन्य लोगों की मौत हो गई.

9. यूक्रेन का न्यूक्लिर पावर प्लांट फिर से ग्रिड से जुड़ा, रूसी मिसाइल हमलों में पहुंचा था नुकसान

यूक्रेन के न्यूक्लिर पावर ऑपरेटर का कहना है कि यूरोप के सबसे बड़े Zaporizhzhia संयंत्र को पावर ग्रिड से फिर से जोड़ दिया गया है. बता दें कि रूस ने 80 से अधिक मिसाइलों को यूक्रेन में दागा है जो पिछले कई हफ्तों में सबसे बड़ा हमला है. इसमें जहां Zaporizhzhia संयंत्र का पावर ग्रिड से कनेक्शन टूट गया था वहीं कम से कम नौ लोग मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के न्यूक्लिर वॉचडॉग, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख ने पहले एक बयान जारी कर Zaporizhzhia संयंत्र में संभावित आपदा से बचने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. कड़े शब्दों वाले बयान में राफेल ग्रॉसी ने कहा: "यह जारी नहीं रह सकता".

10. India vs Australia, 4th Test: पहले दिन ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4, शमी ने झटके दो विकेट

सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (104 नाबाद) और कैमरुन ग्रीन (49 नाबाद) की नाबाद 85 रन की साझेदारी की बदौलत यहां गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन 90 ओवर में 255/4 रन बना लिए. पहला दिन उस्मान ख्वाजा के नाम रहा. उन्होंने अपने धैर्य, टेंपरामेंट और स्पिन खेलने की क्षमता की बदौलत दिखाया कि वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ एशियाई सरजमीं के बल्लेबाज हैं. कुल मिलाकर यह दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले घंटे में उनके सलामी बल्लेबाजों ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन शुरूआत दी. हालांकि आगे भारत ने दो विकेट निकालकर वापसी के संकेत दिए. दूसरे सत्र में जब भारत को कोई विकेट नहीं मिला तो फिर लगा कि यह दिन ऑस्ट्रेलिया का है. टी के बाद भारत ने जरूर दो विकेट लिए लेकिन कैमरून ग्रीन के साथ मिलकर ख्वाजा ने यह सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया पहले दिन आगे रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT