गुरुवार, 9 मार्च को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अतिशी (Atishi) और सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) को दिल्ली कैबिनेट के नए मंत्रियों के रूप में शपथ दिलाई गई. पिछले दिनों मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस्तीफे के बाद उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का पद खाली हो गया था. आतिशी को शिक्षा, PWD, पॉवर और टूरिज्म विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, इसके अलावा सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग संभालेंगे.
Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि सौरभ भारद्वाज और अतिशी को एलजी द्वारा मंत्रियों के रूप में शपथ दिलाई गई है. जिस तरह से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दिल्ली के लिए अच्छा काम कर रहे थे, मुझे उम्मीद है कि वे (भारदवज और अतीश) भी उसी तरह करेंगे.
इसके अलावा केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि नयी जिम्मेदारियों संभालने पर आतिशी जी और सौरभ जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें. मनीष जी और सत्येंद्र जी के अच्छे काम को आप दोनों को आगे बढ़ाना है, लोगों की आप दोनों से बहुत उम्मीदें हैं.
अब तक क्या-क्या हुआ?
सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. उन्हें अब 9 महीने के लिए तिहाड़ जेल में रखा गया है.
मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. उन पर दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में अनियमितता करने का आरोप था. गिरफ्तारी के दो दिनों बाद मनीष सिसोदिया और जैन ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दो नए मंत्रियों को नियुक्त किया जाएगा ताकि शासन में कोई अंतर न हो और दिल्ली के लोग पीड़ित न हों.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्रियों के रूप में शपथ दिलाई जाएगी.
मंगलवार को राष्ट्रपति ने सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे और नए मंत्रियों की नियुक्ति के लिए अपनी सहमति दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)