Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top-10: जुनैद-नासिर केस के आरोपियों की लिस्ट जारी, राहुल का TMC पर आरोप

Today's Top-10: जुनैद-नासिर केस के आरोपियों की लिस्ट जारी, राहुल का TMC पर आरोप

RSS पर कुमार विश्वास के बयान पर मध्य प्रदेश में मचा सियासी बवाल.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top-10: जुनैद-नासिर हत्या के आरोपियों की लिस्ट जारी,राहुल का TMC पर आरोप</p></div>
i

Today's Top-10: जुनैद-नासिर हत्या के आरोपियों की लिस्ट जारी,राहुल का TMC पर आरोप

(Photo: Altered by Quint)

advertisement

जुनैद-नासिर केस (Junaid Nasir Murder Case) में राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने 8 आरोपियों की फोटो जारी की है. दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम आने के करीब 75 दिन बाद दिल्ली को नया मेयर मिल गया है. आम आदमी पार्टी की लीडर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराकर जीत हासिल की है. भोजपुरी लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश की कानपुर देहात पुलिस ने CRPC की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार.

यहां पढ़िए आज की 10 बड़ी खबरें.

1.जुनैद-नासिर केस: पुलिस ने जारी की फोटो, मोनू की फोटो नहीं

जुनैद-नासिर केस में नया अपडेट सामने आया है. बुधवार को राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने 8 आरोपियों की फोटो जारी की है. पुलिस ने जिन 8 आरोपियों की फोटो जारी की है, उसमें गौ रक्षक मोनू मानेसर की फोटो नहीं शामिल है. क्विंट हिंदी से बातचीत में भरतपुर IG गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अभी जांच जारी है. पुलिस ने जिन 8 आरोपियों की लिस्ट जारी की है, उनके खिलाफ 100 फीसदी सबूत मिले हैं कि वो इस मामले में आरोपी हैं.

उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर और मुकेश सिंग्ला के खिलाफ भी जांच की जा रही है. इनके अलावा और भी आरोपियों के नाम जांच के दौरान आए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है. अभी हम लोगों ने उन्हीं आरोपियों की फोटो जारी की है, जिनके खिलाफ पुख्ता तौर पर सबूत मिले हैं कि वो मामले में आरोपी हैं. मोनू मानेसर इस मामले में आरोपी है, उसकी जांच की जा रही है.

2.15 साल बाद दिल्ली में गैर-बीजेपी मेयर

दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम आने के करीब 75 दिन बाद दिल्ली को नया मेयर मिल गया है. आम आदमी पार्टी की लीडर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराकर जीत हासिल की है. दिल्ली को करीब 12 साल बाद महिला मेयर मिली है. इससे पहले साल 2011 में बीजेपी की रजनी अब्बी आखिरी महिला मेयर थीं.

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए चौथी बार बुलाए गए सदन में बुधवार को शांतिपूर्वक वोटिंग हुई. बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुई वोटिंग 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली. मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया. कांग्रेस के 9 निर्वाचित पार्षदों ने मेयर चुनाव का बायकॉट किया.

इस मामले पर और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

3.नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस का नोटिस

भोजपुरी लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश की कानपुर देहात पुलिस ने CRPC की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा है. यह नोटिस उनके गाने "यूपी में का बा सीजन- 2" के लिए दिया गया है, जिसमें नेहा ने कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी की हुई जलकर मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया था.

बता दें कि नेहा सिंह राठौर इससे पहले "यूपी में का बा" और "बिहार में का बा" शीर्षक से गाना लिख चुकी हैं. इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनको नोटिस दे दिया है.

क्विंट हिंदी ने नेहा सिंह राठौर से बात की है. इस दौरान नेहा ने कहा कि उन्होंने अपने गाने में वही गाया जो सरकार कर रही है.

नेहा सिंह राठौर ने बातचीत में और क्या कहा है...इसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

4.जुनैद-नासिर हत्याकांड: बजरंग दल की महापंचायत

राजस्थान के भिवानी में जुनैद-नासिर हत्याकांड के आरोपियों के समर्थन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के पलवल जिले के हथीन में महापंचायत आयोजित की. इस दौरान गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करवाने, मामले में CBI जांच करवाने और गोवध कानून में बदलाव करने की मांग उठाई गई. इस महापंचायत में राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा के गौ रक्षक, बजरंगदल के कार्यकर्ता और हिंदू महासभा के लोगों ने हिस्सा लिया. हत्याकांड मामले में 5 गौ रक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

महापंचायत में शामिल सभी ने अपने भाषण में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चंद वोटों की खातिर एक विशेष समाज के लोगों और गौ तस्करों का साथ दें रहे हैं.

बता दें कि जुनैद-नासिर हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में 21 फरवरी को हरियाणा के गुरुग्राम में 'हिंदू महापंचायत' आयोजित की गई थी. इस दौरान भी सीबीआई जांच की मांग की गई और गौ रक्षकों के खिलाफ दर्ज केस को 'षड्यंत्र' करार दिया गया.

5.शिवसेना विवाद: चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने से SC का इनकार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नोटिस जारी किया. याचिका में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को शाही शिवसेना के रूप में मान्यता देने के चुनाव आयोग के 17 फरवरी के आदेश को चुनौती दी गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने से मना कर दिया है. इस फैसले पर रोक की मांग कर रहे उद्धव ठाकरे को फिलहाल राहत नहीं मिली.

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने भी अगले आदेश तक चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को अपना नाम और प्रतीक 'जलती मशाल' रखने की बात कही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6.शेयर मार्केट में लगातार चौथे दिन दर्ज की गई गिरावट

बुधवार, 22 फरवरी को शेयर मार्केट में काफी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 927 अंक गिरकर 59744 बंद हुआ और निफ्टी 70 अंक गिरकर 17755 पर बंद हुआ.

बता दें कि बुधवार को निफ्टी 17772 अकं ऊपर गया जबकि 17744 तक नीचे भी गया. वहीं सेंसेक्स 60391 पर खुला था और आज 60462 की ऊंचाई को छुआ और 59681 के निचले स्तर को छूते हुए कुछ सुधार के साथ बंद हुआ.

शेयर मार्केट में गौर करने वाली ये है कि बुधवार को सेंसेक्स में बड़े शेयरों में केवल मारुति ही हरे निशान पर बंद हुई.

दूसरी ओर निफ्टी में बड़े शेयरों में केवल आईटीसी और बजाज आटो के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि ग्रासिम, बजाज फाइनेंस और जिंदल स्टील के शेयर ज्याद गिरे हैं.

7.यूपी सरकार ने पेश किया बजट, विपक्ष ने उठाया सवाल

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश किया. इस बजट में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 23 लाख रुपए का अनुमानित बजट पेश किया गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए GSDP में बढ़ोतरी की दर 19 प्रतिशत अनुमानित की गई है. बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं को लेकर कई घोषणाएं की गई है.

यूपी के मुख्यमंत्री ने जहां इस बजट को सर्वसमावेशी और समग्र विकास का बजट करार दिया, वहीं विपक्ष ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व सीएम मायावती दोनों ने ही बजट को दिशाहीन और ऊंट में मुंह में जीरा जैसा बताते हुए योगी सरकार को घेरा है.

इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

8.शिलांग पहुंचे राहुल गांधी ने TMC पर लगाया आरोप

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को मेघायल की राजधानी शिलांग पहुंचे, जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना पूरे देश पर "एक विचार" थोपने और भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई विविधता को नष्ट करने की कोशिश करने वाले "क्लासरूम बुली" से की है. इसके अलावा राहुल गांधी ने बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर भी हमला बोला है.

बता दें कि 21 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्ष एकता को लेकर बयान दिया था और उन्होंने कहा था कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. ऐसे राहुल गांधी का टीएमसी पर आरोप लगाना विपक्ष की एकता के खोखलेपन को दिखाता है.

9.बाइडेन जिस दिन गए यूक्रेन, रूस ने किया मिसाइल परीक्षण- रिपोर्ट

सोमवार, 20 फरवरी को रूस ने एक अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का परीक्षण किया. CNN की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि बाइडेन के यूक्रेन पहुंचने के ठीक पहले रूस मिसाइल परीक्षण किया. संभवतः रूस का यह मिसाइल परीक्षण सफल नहीं रहा.

सीएनएन ने अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि मिसाइल का पहले भी सफल परीक्षण किया जा चुका है और अगर यह परीक्षण सफल होता तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में इसका जिक्र किया होता.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने लगभग एक साल पहले रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद पहली बार सोमवार को कीव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के लिए आधा बिलियन डॉलर की घोषणा की.

10.RSS पर कुमार विश्वास के बयान पर सियासी बवाल

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में इन दिनों कवि कुमार विश्वास की राम कथा चल रही है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को जोड़ते हुए एक बयान दिया, जिस पर राज्य में सियासी बवंडर मच गया है.

कुमार विश्वास ने राम कथा के दौरान एक घटनाक्रम का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके दफ्तर में आरएसएस जुड़ा हुआ एक बालक काम करता है, जिससे उन्होंने एक दिन पढ़ाई की बात की.

चार-पांच साल पहले बजट आने वाला था, तब लड़के ने सवाल किया बजट कैसा आना चाहिए, तो मैंने कहा कि रामराज्य जैसा आना चाहिए. इस पर बालक ने कहा कि रामराज्य में बजट कहां होता था.
कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने बताया कि उसके इस सवाल पर मैंने कहा कि तुम्हारी समस्या तो यही है कि वामपंथी कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो.

कुमार विश्वास की यह बात सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी की ओर से तल्ख बयान दिया गया है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डा हितेष बाजपेई ने कहा कि क्या इस रंगे सियार (कुम्हार विषवास) की पिटाई होनी चाहिए?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT