दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से काबिज बीजेपी की बादशाहत को AAP ने खत्म कर दिया है. MCD चुनाव परिणाम आने के करीब 75 दिन बाद दिल्ली को नया मेयर मिल गया है. AAP की शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराकर जीत हासिल की है. दिल्ली को करीब 12 साल बाद महिला मेयर मिली है. इससे पहले साल 2011 में बीजेपी की रजनी अब्बी आखिरी महिला मेयर थीं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर शैली ओबेरॉय कौन हैं? इससे पहले ये जान लेते हैं कि जीत और हार का अंतर क्या रहा. कितने लोगों ने मेयर को चुनने के लिए वोट डाला?
MCD मेयर चुनाव में किसको मिला कितना वोट?
दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए चौथी बार बुलाए गए सदन में बुधवार को शांतिपूर्वक वोटिंग हुई. बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुई वोटिंग 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली. मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया. कांग्रेस के 9 निर्वाचित पार्षदों ने मेयर चुनाव का बायकॉट किया. इस चुनाव में AAP की शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट हासिल हुए. ऐसे में BJP की रेखा गुप्ता को AAP की शैली ओबेरॉय ने 34 वोटों से हरा दिया.
कौन हैं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय?
शैली ओबेरॉय दिल्ली के पटेल नगर के वार्ड नंबर- 86 से पार्षद हैं. उन्होंने AAP के चुनाव चिन्ह पर जीत दर्ज की है. शैली ने पहली बार पार्षद का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. शैली ने बीजेपी की दीपाली कुमारी को 269 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी.
साल 2013 में शैली ओबेरॉय AAP में शामिल हुईं
शैली ओबेरॉय साल 2013 में एक कार्यकर्ता के रूप में आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं थीं और 2020 तक पार्टी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रहीं. 39 साल की शैली ओबेरॉय के पिता का नाम सतीश कुमार ओबेरॉय है. शैली की एक बहन और एक भाई भी हैं. बहन का नाम मिली और भाई का नाम तुषार ओबेरॉय है.
शैली ओबेरॉय की पढ़ाई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से हुई है. दिल्ली विश्वविद्यालय के जानकी देवी कॉलेज से बीकॉम तो हिमाचल विश्वविद्यालय से एमकॉम किया. इसके उन्होंने एमफिल और पीएचडी की डिग्री हासिल कर अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में पढ़ाया. बिजनेस प्रबंधन के क्षेत्र में उनके कई शोध पत्र तमाम जनरल में छप चुके हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं शैली ओबेरॉय
शैली ओबेरॉय दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं. वह भारतीय वाणिज्य संघ की आजीवन सदस्य भी हैं. उन्होंने इग्नू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से प्रबंधन अध्ययन में PhD की हैं. उनके नाम कई पुरस्कार और सम्मान हैं जो उन्हें विभिन्न सम्मेलनों में प्राप्त हुए. शैली ओबेरॉय विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भी जीत चुकी हैं. उन्होंने ICA सम्मेलन में गोल्ड मेडल (प्रोफेसर मनुभाई शाह पुरस्कार) भी जीता है. उन्हें "मिस कमला रानी पुरस्कार" से भी सम्मानित किया गया है और वह कॉलेज में अधिकतम नंबरों के लिए स्कॉलरशिप धारक भी थीं.
दिल्ली मेयर चुनाव जीत के बाद क्या बोलीं शैली ओबेरॉय?
दिल्ली मेयर चुनाव जीतने के बाद AAP ने शैली ओबेरॉय ने कहा कि “हमें जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए साथ काम करना होगा. इसके लिए हम CM केजरीवाल की जनता को दी गई 10 गारंटी पर काम करेंगे. लैंडफिल साइट का निरीक्षण 3 महीनों के अंदर किया जाएगा." उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी. मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)