advertisement
अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 20 नवंबर, बुधवार को 700 से ज्यादा शहरों में कारोबारी विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं. दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनियों के बढ़ते कारोबार से छोटे और खुदरा व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
छोटे कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है.
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी.
कैट ने कहा कि कारोबारी 700 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन करेंगे और ‘राष्ट्रीय विरोध दिवस’ के रूप में मनाएंगे. कैट ने कहा कि दिल्ली में सदर बाजार में दोपहर साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे के दौरान धरना दिया जायेगा.
ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ इस आंदोलन में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया एल्युमिनियम यूटेंसिल्स मैन्युफैक्चरर्स, ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स मर्चेंट्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन, टॉयज एसोसिएशन ऑफ इंडिया, ड्रग डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिकल गुड्स एंड अप्लायंस एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ हार्डवेयर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन सहित देश के 40,000 खुदरा व्यापारी भी शामिल होंगे.
(इनपुट : भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)