Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या फैसले के बाद ट्विटर ने जारी किए यूजर्स के लिए ये 5 टिप्स

अयोध्या फैसले के बाद ट्विटर ने जारी किए यूजर्स के लिए ये 5 टिप्स

अयोध्या पर फैसले को लेकर ट्विटर ने भी गाइडलाइंस जारी की हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अयोध्या पर फैसले को लेकर ट्विटर ने भी गाइडलाइंस जारी की हैं
i
अयोध्या पर फैसले को लेकर ट्विटर ने भी गाइडलाइंस जारी की हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने भूमि हिंदू पक्ष को देने का फैसला सुनाया है. वहीं, केंद्र को आदेश दिया है कि अयोध्या की किसी और जगह पर मस्जिद निर्माण के लिए मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन दी जाए.

अयोध्या पर फैसले को लेकर ट्विटर ने भी गाइडलाइंस जारी की हैं. ट्विटर इंडिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. ऐसे में ट्विटर पर केवल विश्वसनीय सोर्स का पालन करें.

‘आज का दिन भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. हम जानते हैं कि बहुत से लोग अपने विचारों को साझा करने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करेंगे. हमारा आप से आग्रह है कि आगामी कुछ दिनों तक ट्विटर का इस्तेमाल करते समय नीचे दिए गए टिप्स जरूर याद रखें.’
ट्विटर इंडिया

ट्विटर ने अपने यूजर्स को उन अकाउंट के नाम बताए हैं, जिनसे इस मामले पर सही जानकारी मिल सकती है. इसमें गृह मंत्रालट के प्रवक्ता, सीआरपीएफ और राज्यों के पुलिस अकाउंट्स शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अयोध्या मामले पर कैसे करें ट्वीट? Twitter ने बताया

  1. सही जानकारी के लिए विश्वसनीय सोर्स को फॉलो करें.
  2. अगर आपको लगता है कि कोई जानकारी प्रमाणिक नहीं है तो उसे शेयर न करें. गलत जानकारी शेयर करना इसे अधिक फैलाने का काम करता है, और इससे ये ज्यादा लोगों तक पहुचंती है.
  3. ट्विटर नियमों का पालन करें. ट्विटर की नफरत फैलाने को रोकने की पॉलिसी से समाज में लोगों के प्रति जाति, धर्म और समुदायों के आधार पर फैलने वाली हिंसा को रोकने में मदद मिलती है.
  4. ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को रिपोर्ट करें.
  5. ट्विटर को कस्टमाईज करें. ट्विटर पर अकाउंट्स को अनफॉलो, म्यूट और ब्लॉक कर सकते हैं. साथ ही कई शब्दों, यूजरनेम और हैशटैग भी म्यूट किया जा सकता है. ट्विटर पर नोटिफिकेशन भी फिल्टर किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Nov 2019,05:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT