Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UIDAI ने मोबाइल कंपनियों से मांगा जवाब- कैसे बंद होंगे आधार eKYC

UIDAI ने मोबाइल कंपनियों से मांगा जवाब- कैसे बंद होंगे आधार eKYC

UIDAI ने मोबाइल कंपनियों से 15 दिन के अंदर इस योजना का ब्लूप्रिंट सौंपने को कहा है

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
UIDAI ने मोबाइल कंपनियों से 15 दिन के अंदर इस योजना का ब्लूप्रिंट सौंपने को कहा है
i
UIDAI ने मोबाइल कंपनियों से 15 दिन के अंदर इस योजना का ब्लूप्रिंट सौंपने को कहा है
(फोटो: क्विंट)

advertisement

आधार को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश के मद्देनजर UIDAI ने भी कमर कस ली है. आधार जारी करने वाले प्राधिकरण UIDAI ने सोमवार को मोबाइल कंपनियों से ग्राहकों के वेरिफिकेशन को लेकर 12 डिजिट वाले आधार नंबर का इस्तेमाल बंद करने के प्‍लान के बारे में पूछा है.

साथ ही प्राधिकरण ने 15 दिन के अंदर इस योजना का ब्लूप्रिंट सौंपने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्राइवेट सेक्टर में आधार के उपयोग पर पाबंदी लगाये जाने के बाद UIDAI ने यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें - आधार | क्या लिंक करें-क्या न करें, अब ये मुश्किल नहीं

मोबाइल कंपनियों को जारी हुआ सर्कुलर

इस बारे में भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन, आइडिया और दूसरी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को एक सर्कुलर जारी किया गया है.

सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर 26 सितंबर 2018 के सुप्रीम कोर्ट के इस बारे में दिये गये आदेश को लेकर कदम उठाएंगे. इस बारे में मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को आधार का इस्तेमाल बंद करने को लेकर 15 अक्‍टूबर तक कार्य योजना सौंपने का निर्देश दिया जाता है.''

पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने आधार कानून की धारा 57 को खत्म कर दिया है. यह धारा प्राइवेट कंपनियों को 12 अंकों वाली आधार नंबर से ई-केवाईसी के इस्तेमाल की इजाजत देती थी. इस आदेश के बाद मोबाइल कंपनियां आधार ई-केवाईसी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.   

इस बारे में UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा, ‘‘कंपनियां बेहतर तरीके से जानती हैं कि नए आदेश के बाद उन्हें क्या करने की जरूरत है. वे इस बारे में योजना 15 अक्‍टूबर तक दे सकती हैं. अगर UIDAI की तरफ से कोई और जरूरत हुई, तो हम उनसे इस बारे में प्‍लान मिलने के बाद बात करेंगे.''

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - आधार को मोबाइल वॉलेट और बैंक से कैसे करें डी-लिंक, यहां जानें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT