ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार | क्या लिंक करें-क्या न करें, अब ये मुश्किल नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट का सेक्शन 57 खारिज किया

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने आधार की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है. लेकिन कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया है कि आधार को बैंक खातों, मोबाइल फोन या स्कूल में दाखिले के लिए मांगा जाना जरूरी नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब ये साफ हो गया है कि कहां-कहां पर आधार नंबर देना जरूरी है और कहां पर नहीं.

सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट का सेक्शन 57 खारिज करते हुए निजी कंपनियों का अनिवार्य रूप से आधार की मांग पर रोक लगा दी है. कंपनियां आधार के बगैर ग्राहकों को सुविधाओं से वंचित नहीं कर सकती हैं.

0

यहां आधार जरूरी नहीं

भारत में कुछ मोबाइल कंपनियों ने नया सिम खरीदने के लिए आधार वैरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया था. वहीं पुराने ग्राहकों को भी कॉल या एसएमएस के जरिए मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराए जाने के लिए जोर दिया जा रहा था. लेकिन अब कोई भी मोबाइल कंपनी ग्राहक से आधार नहीं मांग सकती. इसी तरह प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंकों में खाता खुलवाते समय आधार नंबर देने की जरूरत नहीं है. ग्राहक अपनी आइडेंटी के लिए ड्राइविंग लाइंसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड या कोई दूसरा डॉक्यूमेंट दे सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट का सेक्शन 57 खारिज किया

पिछले दिनों कुछ राज्यों से ऐसी खबर आई थी कि बच्चों के एडमिशन के लिए स्कूल प्रशासन आधार की मांग कर रहा है. आधार के बिना बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद किसी भी स्कूल को आधार मांगने का हक नहीं है. ऐसे ही CBSE/UGC/NEET के एग्जाम के लिए भी अब आधार नंबर देना अनिवार्य नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां आधार नंबर देना जरूरी

सुप्रीम कोर्ट ने आधार की अनिवार्यता पर पूरी तरह से बैन नहीं लगाया है. कुछ सेवाओं का फायदा उठाने के लिए आधार होना आवश्यक है. जैसे- पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न या सब्सिडी वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट का सेक्शन 57 खारिज किया

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने, पैन कार्ड बनवाने और सभी सब्सिडी वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार चाहिए होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×