Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखीमपुर खीरी:पत्रकार के सवाल पर भड़के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी, कहे अपशब्द

लखीमपुर खीरी:पत्रकार के सवाल पर भड़के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी, कहे अपशब्द

सवाल पूछने पर मंत्री अजय मिश्रा ने दी पत्रकारों को गाली

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मंत्री अजय मिश्रा की पत्रकारों के साथ नोकझोक,सवाल पूछने पर दी गाली</p></div>
i

मंत्री अजय मिश्रा की पत्रकारों के साथ नोकझोक,सवाल पूछने पर दी गाली

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर: कनिष्क दांगी

बुधवार, 15 दिसंबर को गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) वहां पर मौजूद कुछ पत्रकारों पर भड़क गए. मदर चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लान्ट का उद्घाटन करने पहुंचे अजय मिश्रा ने सवाल पूछने पर पत्रकारों पर ही गुस्सा निकाल डाला.

उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने पत्रकारों के बदतमीजी की और ऊंची आवाज में डांटते हुए पत्रकारों को अपशब्द कहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'दिमाग खराब है क्या?'

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे अजय मिश्रा से जब एक प्राइवेट चैनल के रिपोर्टर ने SIT जांच के बारे में पूछा, तो उन्होंने रिपोर्टर से गाली के साथ बात करते हुए कहा कि तुम्हारा दिमाग खराब है क्या, बेवकूफी के सवाल न किया करो, जिस काम से मै यहां आया हूं उसके बारे में बात करो.

सवाल पूछने वाले पत्रकार को धमकी देते हुए, उन्होंने कहा कि अपना फोन बंद करो.

एबीपी न्यूज के जर्नलिस्ट नवीन अवस्थी ने अपने बयान में कहा कि जब गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से मैंने सवाल किया कि आपके बेटे पर अन्य धाराएं लगाई जा चुकी हैं, उस पर आपका क्या कहना है...इस बता पर वो भड़क गए और बोले कि अभी तक चार्जशीट तो नहीं लगी है, बेवकूफ हो क्या, तमीज नहीं है.

उन्होंने आगे बताया कि मंत्री अजय मिश्रा ने मुझसे डांटते हुए बात की और उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड रहे कैमरामैन का मोबाइल फोन भी छीन लिया, जो अभी तक उनके कब्जे में है.

बता दें कि पिछले दिनों किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ जानलेवा हिंसा हुई थी, जिसमें अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया था.

मामले में पुलिस के द्वारा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी.

पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा हत्या की सोची-समझी साजिश बताया.

एसआईटी का बयान आने के बाद मंगलवार, 14 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Dec 2021,04:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT