Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हर ओर से घिर रही BJP ने उन्नाव रेप केस के आरोपी MLA को किया बाहर

हर ओर से घिर रही BJP ने उन्नाव रेप केस के आरोपी MLA को किया बाहर

बीजेपी ने आखिरकार विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
उन्नाव रेप पीड़िता मामले पर गुरुवार को कई अहम फैसले लिए गए
i
उन्नाव रेप पीड़िता मामले पर गुरुवार को कई अहम फैसले लिए गए
(फोटो: AlteredBy Quint)

advertisement

उन्नाव रेप पीड़िता मामले पर गुरुवार को कई अहम फैसले लिए गए. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक माहौल गरम रहा. सबसे पहले खबर आई कि पीड़िता की सुरक्षा में मौजूद तीन सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके ठीक बाद बीजेपी ने भी एक बड़ा फैसला किया. बीजेपी ने आखिरकार अपने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पीछा छुड़ाकर उसे पार्टी से निकाल दिया. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में सुनवाई करते हुए 7 दिन में जांच पूरी करने को कहा.

पहले ढिलाई अब कार्रवाई

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में जहां पहले ढिलाई बरती गई, वहीं अब मामला बढ़ने के बाद कार्रवाई का दौर शुरू हो चुका है. अब यूपी पुलिस ने तीन सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड किया है. इन तीनों पर लापरवाही बरतने का आरोप है. कॉन्स्टेबल सुदेश पटेल, महिला कॉन्स्टेबल सुनीता और रूबी कुमारी पर एसपी उन्नाव ने लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की. बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता के सुरक्षाकर्मी सड़क हादसे के दौरान उनके साथ मौजूद नहीं थे.

सुरक्षाकर्मियों ने पीड़िता के साथ मौजूद न रहने पर दलील दी थी कि उन्हें खुद पीड़िता और उनकी चाची ने आने से मना किया था. क्योंकि उनकी कार में ज्यादा लोगों के लिए जगह नहीं थी, इसीलिए सुरक्षाकर्मियों को वहीं रुकने को कहा गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरोपी विधायक की छुट्टी

लंबे समय से विपक्ष बीजेपी पर हमलावर था. क्योंकि इस केस में सबसे बड़ा नाम बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का था. बीजेपी विधायक पर लगातार अपनी पावर का इस्तेमाल करने और पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगता रहा. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लगातार आरोपी विधायक को निकालने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद आखिरकार बीजेपी ने विधायक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इससे पहले बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि पार्टी ने पिछले साल ही कुलदीप सेंगर को सस्पेंड कर दिया था.

उन्नाव मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सीबीआई को अगले 7 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से जुड़े सभी केसों को यूपी से बाहर ट्रांसफर करने की भी बात कही. 

सीबीआई ने जांच की शुरू

सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथों में लेते ही जांच शुरू कर दी है. सबसे पहले आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा कई लोगों पर केस दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि 25 से ज्यादा लोगों पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इसके बाद सीबीआई की एक टीम बुधवार को रायबरेली भी पहुंची. जहां घटनास्थल पर टीम ने उस ट्रक की जांच की, जिसने रेप पीड़िता की कार को टक्कर मारी थी. इस दौरान यूपी पुलिस के कई आला अधिकारी भी वहां मौजूद थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT