Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नहीं झुके बलिया के 'बागी' पत्रकार, न्याय की जंग अब प्रशासन की चौखट पर

नहीं झुके बलिया के 'बागी' पत्रकार, न्याय की जंग अब प्रशासन की चौखट पर

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में जेल गए बलिया जिले के तीनों पत्रकार को आखिरकार जमानत मिल गई है.

पीयूष राय
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में  बलिया जिले के तीनों पत्रकार को जमानत मिल गई है</p></div>
i

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में बलिया जिले के तीनों पत्रकार को जमानत मिल गई है

(फोटो- क्विंट)

advertisement

आजादी से 5 साल पहले अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 1942 में विद्रोह करते हुए बलिया में तिरंगा लहरा दिया गया था. दमन के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने वाले मंगल पांडे की धरती बलिया ने एक बार फिर बागी होने का परिचय दे दिया.

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में जेल गए बलिया जिले के तीन पत्रकार- दिग्विजय सिंह अजीत ओझा और मनीष गुप्ता- को आखिरकार जमानत मिल गई और वह जमानत पर बाहर आ गए हैं. गिरफ्तारी से लेकर जमानत तक, पत्रकारों का रुख स्थानीय प्रशासन को लेकर काफी तल्ख रहा.

आजमगढ़ जेल से रिहा होने के बाद जिले में आयोजित एक सम्मान समारोह में बोलते हुए अमर उजाला के पत्रकार दिग्विजय सिंह ने कहा," बलिया की जनता व्यापारी और मीडिया साथियों ने 1942 के अभियान की यादें ताजा कर दी जिसकी बदौलत आज हम यहां पहुंचे हैं. जिला प्रशासन ने हमें कहीं का नही छोड़ा था."

हालांकि स्थानीय पत्रकारों की मानें तो लड़ाई अभी शुरू हुई है और अप्रैल 30 को जेल भरो आंदोलन का आह्वान भी किया गया है. पत्रकारों ने अपने खिलाफ हुए अन्याय की इस लड़ाई को प्रशासन के दरवाजे तक ले जाने का मन बना लिया है.

घटना के बाद से ही प्रशासन के षड्यंत्र का शिकार होने का आरोप लगा रहे पत्रकारों की बात को बल तब मिला जब जांच में इन पत्रकारों के खिलाफ लगाए गए कई आरोप निराधार पाए गए. पत्रकारों के तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील मानवेंद्र सिंह की मानें तो विवेचना के दौरान ही मुकदमे में शामिल धारा 420 हटा ली गई है.

जानते हैं पूरा मामला

यूपी में बोर्ड की परीक्षा चल रही थी. इस बीच बलिया में प्रश्नपत्र लीक होने की खबर आई. बलिया से अमर उजाला के पत्रकार अजीत ओझा और दिग्विजय सिंह की इस खबर को अखबार ने प्रकाशित किया. खबर में बताया गया कि 10वीं का संस्कृत का प्रश्नपत्र 29 मार्च मंलगवार को था, लेकिन पेपर और उत्तर पुस्तिका दोनों सोमवार रात को ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. लीक हुए पेपर का परीक्षा पत्र से हूबहू मिलान के बावजूद जिला प्रशासन ने प्रश्नपत्र आउट मानने से इंकार कर दिया.

वहीं 12वीं कक्षा का प्रश्नपत्र 30 मार्च को था, जो 29 मार्च की शाम से ही वायरल होने लगा. यह खबर अखबार में 30 मार्च को छपी जिसके बाद आनन-फानन में प्रदेश सरकार ने पेपर लीक होने की बात को माना और बलिया समेत 24 जिलों में परीक्षा को रद्द कर दिया. इस लापरवाही की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने की बात कही गई.

तीन मुकदमें, 50 से ज्यादा गिरफ्तारियां

गिरफ्तार पत्रकारों की माने तो प्रश्न पत्र लीक होने की घटना सार्वजनिक होने के बाद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह में इनसे लीक हुए पेपर की प्रति अपने व्हाट्सएप पर मंगवाई थी. पत्रकारों को प्रशासन द्वारा किए गए विश्वासघात का पता तब चला जब जिले के तीन पत्रकारों को पर चली कराने और उसके षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

पेपर लीक होने से राज्य स्तर पर हो रही आलोचना से सरकार दबाव में थी और इसका साफ असर बलिया प्रशासन को देखने को मिला पूरे जिले में ताबड़तोड़ तीन मुकदमे दर्ज हुए जिसमें 50 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए इनमें जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा भी शामिल है. महाराज जी देवी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह को मुख्य अभियुक्त बताते हुए मामले का पटाक्षेप करने का दावा कर दिया.

ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद प्रशासन के रवैया से नाराज स्थानीय पत्रकारों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. अनशन, पैदल मार्च और भूख हड़ताल से आंदोलन कर रहे पत्रकारों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा. स्थानीय जनता और व्यापारियों का भी सहयोग पत्रकारों को मिला. इसी क्रम में एक दिन बलिया बंद का आह्वान भी किया गया. गिरफ्तार पत्रकारों के खिलाफ क्या साक्ष्य मिले हैं इस बात पर भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए थी. धीरे धीरे पूरे प्रदेश में बलिया पुलिस और प्रशासन के मनमाने रवैये के खिलाफ रोष पनपने लगा.

प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान

गिरफ्तारी के 25 दिन बाद पत्रकारों के लिए राहत की खबर आई. न्यायालय से बेल मिलने के बाद तीनों पत्रकार अप्रैल 26 को आजमगढ़ जेल से बाहर निकले. इन पत्रकारों की पैरवी कर रहे हैं वकील मानवेन्द्र सिंह की मानें विवेचना के दौरान ही साक्ष्य न मिलने के कारण 420 समेत कई धाराएं हटा ली गई. वकील का कहना है कि आप इन पत्रकारों के खिलाफ सिर्फ परीक्षा अधिनियम और आईटी एक्ट में ही मुकदमा है.

इन सभी घटनाक्रम के बीच बलिया पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. पुलिस के पास क्या साक्ष्य थे जिसके आधार पर पत्रकारों की गिरफ्तारी हुई थी? अगर साक्ष्य थे तो विवेचना के दौरान IPC 420 समेत अन्य धाराएं क्यों हटा ली गई? बलिया के अधिकारियों पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही का आरोप लग रहा था. इसका संज्ञान राज्य के आला अधिकारियों ने क्यों नहीं लिया?

योगी सरकार ने पहले भी पत्रकारों पर खबर को लेकर मुक़दमे कराए है. अपनी आलोचना से नाराज सरकार ने पत्रकारों के कलम को रोकने की कई बार कोशिश की है लेकिन शायद यह पहली बार ऐसा हो रहा होगा जहां पत्रकारों को घेरने का दाव प्रशासन पर उल्टा पड़ता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं बलिया में पत्रकारों को स्थानीय लोगों और व्यापारियों का भी सहयोग मिला जिससे प्रशासन बैकफुट पर नजर आया. यह लड़ाई अभी कैसा रुख लेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन अपने अधिकारों के हनन को लेकर जो विरोध के स्वर बलिया से उठे हैं उसकी गूंज लखनऊ तक पहुंची है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Apr 2022,09:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT