Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव: दुष्कर्म पीड़िता के घर बेखौफ बदमाशों की फायरिंग, घर में पुलिस भी थी मौजूद

उन्नाव: दुष्कर्म पीड़िता के घर बेखौफ बदमाशों की फायरिंग, घर में पुलिस भी थी मौजूद

Unnao: 2017 में शुक्लागंज के ही रहने वाले युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Several rounds of firing at rape victim's house in Unnao</p></div>
i

Several rounds of firing at rape victim's house in Unnao

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

यूपी (UP) के उन्नाव (Unnao) स्थित गंगाघाट कोतवाली के एक गांव में बुधवार, 31मई की रात दुष्कर्म पीड़िता (Rape victim) के घर के बाहर बाइक सवार तीन युवकों ने कई राउंड फायरिंग की. पूरी वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं सीसीटीवी में तस्वीरें कैद होने के बाद महिला ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

दरअसल, यूपी के उन्नाव स्थित गंगाघाट कोतवाली के एक गांव में छह साल पहले एक महिला की बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से महिला ने पुलिस सुरक्षा ले रखी है. हालांकि बीती रात पुलिस घर के अंदर थी और इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक घर के बाहर पहुंचे और फायरिंग की. जब तक पुलिस घर से बाहर निकलते तब तक बाइक सवार भाग निकला. हालांकि पूरी वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

महिला ने रिपोर्ट में कहा है कि साल 2017 में जब उसकी बेटी घर पर अकेली थी, उस दौरान तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें शुक्लागंज के विरेन्द्र यादव, रवि यादव, प्रदीप गौतम आरोपित हैं. पुलिस ने उन लोगों को जेल भेजा तो जमानत पर छूट कर बाहर आए गए.

बीते दिन यानी बुधवार की रात मेरे घर के बाहर तीन युवक रात लगभग ग्यारह पहुंचे जो हेलमेट लगाये हुए था. उन तीनों ने दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और ताबड़तोड़ कई फायरिंग की.
महिला

महिला ने आगे कहा कि सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी घर के अंदर थे. कुंडी बाहर से बन्द होने के कारण पुलिस कर्मी भी घर से नहीं निकल सके और इसी बीच हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले.

वहीं इस घटना के बाद से डरे सहमे परिजन ने इसकी जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की. इसके बाद महिला की तहरीर पर विरेन्द्र यादव, प्रदीप गौतम व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.

घटना संदिग्ध है जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
अवनीश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, गंगाघाट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT