यूपी (UP) के बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के बराल गांव में कुछ असमाजिक तत्वों ने चार मंदिरों को निशाना बनाया और करीब 1 दर्जन से अधिक देव प्रतिमाओं को खंडित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर को सील कर लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
प्राचीन मंदिरों को बनाया गया निशाना
हिंदू एक्शन आर्मी के अध्यक्ष अमित तोमर ने बताया कि गांव में 100 साल से भी पुराना मंदिर है. गुरुवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो, चार मंदिरों में देव प्रतिमाओं को खंडित देख सन्न रह गए. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता की भीड़ लग गयी.
सख्त कार्रवाई की मांग
इसी बीच, मामले की सूचना पाकर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, SDM सदर, सीओ सिकंदराबाद, गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि गुस्साए हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में पुनः मूर्तियां स्थापित कराने तथा असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया.
रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश
SDM सदर ने कहा कि मंदिर आजादी से पहले के बने हैं, जिनकी प्रतिमा को तोड़ा गया है. फॉरेंसिक विभाग की टीम और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के गुलावठी SHO को निर्देश दिए गए है. पुलिस जल्द ही असामाजिक तत्वों का पता लगाकर जेल भेजेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)