advertisement
योगी सरकार इस बार भगवान कृष्ण के जन्मदिन जन्माष्टमी पर जश्न मनाने की खास तैयार कर रही है. यूपी सरकार के एक मंत्री ने बताया, मथुरा में जन्माष्टमी का कार्यक्रम तीन तक मनाया जाएगा और इसका आयोजन कुंभ मेले की तरह किया जाएगा.
यूपी सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, "संस्कृति, पर्यटन विभाग और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद संयुक्त रूप से मिलकर कुंभ की तरह यादगार बनाएंगे."
उन्होंने कहा कि 23 से 25 अगस्त तक मथुरा के रामलीला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को सांस्कृतिक रूप से मनाया जाएगा. इस दौरान दुनिया भर के कलाकार कृष्ण लीला का प्रदर्शन करेंगे.
इसके अलावा ओडिशा से 101 पुजारियों को बुलाया गया है जो पांच मिनट के लिए आधी रात को रामलीला मैदान में शंख बजाएंगे. इस दौरान बृज भूमि में कई कृष्ण मंदिरों के पुजारी भी उनके साथ शामिल होंगे.
मंत्री ने कहा कि बृज भूमि के सभी मंदिरों को रंगीन बिजली की रोशनी से सजाया जाएगा और मथुरा की ओर जाने वाली सड़कों को भी रोशनी से सजाया जाएगा. इस उद्देश्य के लिए बृज भूमि के मंदिरों के 'महंतों' की बैठक जल्द ही बुलाई जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)