advertisement
यूपी बोर्ड(U.P Board) इंटरमीडिएट की 30 मार्च को होने वाले अंग्रेजी (English) के पेपर को सोशल मीडिया पर लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया. इस मामले में बलिया पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पेपर लीक मामले के मास्टरमांइड निर्भर नारायन सिंह और राजीव प्रजापति सहित अब तक कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इस मामले में आरोपी राजीव प्रजापति ने प्रश्नपत्र मोबाइल के पीडीएफ स्कैनर एप्प से स्कैन कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अन्य लोगों को बेचने की बात कबूली है. लीक हुए अंग्रेजी के पेपर की पीडीएफ कॉपी आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल में भी उपलब्ध हैं. राजीव ने इस प्रश्न पत्र को कई व्यक्तियों को लाभ कमाने के लिए बेचे जाने की बात भी कबूली है. इस बात की पुष्टि इनके बैंक अकाउंंट का पेटीएम ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट जो इनके मोबाइल में पाये गये से भी हुई है व अन्य की जांच की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)