advertisement
उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2022 (UP Investors Summit) शुक्रवार, 3 जून को लखनऊ में शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस मौके पर 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश 21वीं सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंट देगा और अगले 10 वर्ष में ये होगा. उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के इस तीसरे संस्करण में गौतम अडानी, मैथ्यू एरिस, निरंजन हीरानंदानी और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे बड़े उद्योगपति मौजूद रहें जिन्होंने ऐलान किया है कि वह यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने शुक्रवार को कहा कि उनके ग्रुप की कंपनियां उत्तर प्रदेश में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी, जिससे राज्य में करीब 30,000 रोजगार पैदा होगा. इस मौके पर गौतम अडानी ने कहा कि "जब यूपी सफल होगा तभी देश आगे बढ़ेगा. यहां बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित हुई है, ये देश में सबके सामने है. हम इतने राज्यो में काम करते है लेकिन उत्तरप्रदेश के गवर्नेंस में निर्णय लेने की क्षमता अभूतपूर्व है".
आज पीएम मोदी ने जिन 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं की आधारशिला रखी उसमें अडानी ग्रुप का 2416 करोड़ की एक परियोजना शामिल थी जो गौतम बुद्ध नगर में शुरू होगी. इस परियोजना के 24 जून 2024 तक पूरी होने की संभावना है और इसमें 1100 लोगों को रोजगार मिलेगा.
आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने ऐलान किया कि हम उत्तर प्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं, जिसमें करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि "उत्तरप्रदेश आज सबसे महत्त्वपूर्ण निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है. उत्तरप्रदेश ने निवेश के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है, निवेश मित्र के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से निवेश के लिए बहुत सहायता मिली."
हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन हीरानंदानी ने यहां घोषणा की कि वे अपने डेटा सेंटर को लेकर यूपी में हर साल एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "उत्तरप्रदेश बुलेट ट्रेन की रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है,स्पीड ऑफ बिजनेस बहुत तेज है".
फ्रांसीसी उद्योगपति मैथ्यू एरिस ने यहां जानकारी दी कि उनकी कंपनी यूपी में अपनी ऑक्सीजन सप्लाई की पांचवीं यूनिट लगा रही है और इसके लिए वह 350 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं. मैथ्यू एरिस के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई की इस पांचवीं यूनिट को मथुरा में लगाया जायेगा औरयहां से पूरे उत्तर भारत में इसकी सप्लाई होगी. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के 2023 तक पूरा होने की उम्मीद जताई.
डेटा सेंटर- 7 परियोजना- 19928 करोड़
कृषि और उससे संबंधित उद्योग- 275 प्रोजेक्ट- 11297 करोड़
आईटी और इलेक्ट्रानिक- 26 प्रोजेक्ट- 7876 करोड़
इंफ्रास्ट्रक्चर- 13 प्रोजेक्ट- 6632 करोड़
हैंडलूम और टेक्सटाइल- 46 प्रोजेक्ट- 5642करोड़
अक्षय ऊर्जा- 23 प्रोजेक्ट- 4782 करोड़
MSME- 805 प्रोजेक्ट- 4459 करोड़
हाउसिंग - 19 प्रोजेक्ट- 4344 करोड़
डिफेंस- 23 प्रोजेक्ट- 1774 करोड़
वेयर हाउसिंग और लाजिस्टिक- 26 प्रोजेक्ट- 1295 करोड़
शिक्षा- 6 प्रोजेक्ट- 1183 करोड़
फार्मा और मेडिकल सप्लाई- 65 प्रोजेक्ट- 1088 करोड़
टूरिज्म और हॉस्पिटलिटी- 23 प्रोजेक्ट- 680 करोड़
डेयरी- 7 प्रोजेक्ट- 489 करोड़
पशुपालन- 6 प्रोजेक्ट- 224 करोड़
फिल्म और मीडिया- 1 प्रोजेक्ट- 100 करोड़
पीएम मोदी ने इन्वेस्टर समिट में कृषि, आईटी और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में 80,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश 21वीं सदी में भारत के ग्रोथ को मोमेंट देगा और अगले 10 वर्ष में ये होगा.
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तरप्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान पर है और प्रदेश ने अपने परंपरागत उद्योग को बढ़ावा दिया है"https://www.youtube.com/watch?v=GMO_X0hVRFc
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)