UP Police Results 2019: रिजल्ट जारी, शामली के विनय ने किया टॉप

बुलंदशहर से सबसे ज्यादा कैंडिडेट इस भर्ती के लिए चुने गए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
यूपी पुलिस का फाइल फोटो
i
यूपी पुलिस का फाइल फोटो
(फोटो: iStock)

advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए हुए एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं.

इस परीक्षा में पुरुषों में शामली के विनय मलिक ने टॉप किया है.

उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल के बंपर 41,520 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. इसमें रिजर्व पुलिस के 23,520 और पुलिस पीएससी के 18,000 पद थे.

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में दो लाख से ज्यादा कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठे थे.

प्रदेश के बुलंदशहर से सबसे ज्यादा कैंडिडेट इस भर्ती के लिए चुने गए हैं. इस जिले से 1,945 कैंडिडेट्स का सलेक्शन हुआ है.

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 18-19 जून, 2018 और 25-26 अक्टूबर, 2018 को आयोजित कराई गई थी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 6 दिसंबर, 2018 और फिजिकल स्टैंडर्ड एग्जाम 14 फरवरी, 2019 को किया गया था. फिजिकल फिटनेस टेस्ट 7 दिसंबर, 2018 से 15 फरवरी, 2019 तक हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP Police Constable का रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • UPPRPB पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ लिंक खुलेगा, जिसमें चुने गए कैंडिडेट्स के नाम होंगे.
  • इसे डाउनलोड कर अपना नाम चेक करें.

ज्यादा ट्रैफिक के कारण वेबसाइट डाउन चल रही है, जिसके कारण कैंडिडेट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यूपी पुलिस पिछले कई सालों से पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रही है. पिछले साल ही यूपी पुलिस में दो बड़ी भर्तियों की घोषणा की गई थी. 41,520 भर्तियों के अलावा अक्टूबर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए 56,808 भर्तियों की घोषणा की थी. 56,808 भर्तियों का रिजल्ट इस साल जून तक जारी किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT