advertisement
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए हुए एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं.
इस परीक्षा में पुरुषों में शामली के विनय मलिक ने टॉप किया है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में दो लाख से ज्यादा कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठे थे.
प्रदेश के बुलंदशहर से सबसे ज्यादा कैंडिडेट इस भर्ती के लिए चुने गए हैं. इस जिले से 1,945 कैंडिडेट्स का सलेक्शन हुआ है.
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 18-19 जून, 2018 और 25-26 अक्टूबर, 2018 को आयोजित कराई गई थी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 6 दिसंबर, 2018 और फिजिकल स्टैंडर्ड एग्जाम 14 फरवरी, 2019 को किया गया था. फिजिकल फिटनेस टेस्ट 7 दिसंबर, 2018 से 15 फरवरी, 2019 तक हुआ था.
ज्यादा ट्रैफिक के कारण वेबसाइट डाउन चल रही है, जिसके कारण कैंडिडेट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यूपी पुलिस पिछले कई सालों से पुलिसकर्मियों की कमी से जूझ रही है. पिछले साल ही यूपी पुलिस में दो बड़ी भर्तियों की घोषणा की गई थी. 41,520 भर्तियों के अलावा अक्टूबर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए 56,808 भर्तियों की घोषणा की थी. 56,808 भर्तियों का रिजल्ट इस साल जून तक जारी किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)