Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा आज, देंगे कई योजनाओं की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा आज, देंगे कई योजनाओं की सौगात

कहा जा रहा है कि BJP के मिशन 2019 के हिसाब से ये दौरा SP और BSP की पिछड़े जातियों की वोट बैंक में सेंध लगा सकता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर मंगलवार को सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से इंडियन एअर फोर्स के विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. इस दौरान अपने पांच घंटे के कार्यक्रम में वह वाराणसी को कई योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी पुलवामा में शहीद हुए जवान रमेश यादव और अवधेश यादव के घरवालों से भी मुलाकात करने वाले हैं .

19 फरवरी को पीएम मोदी वाराणसी को करीब 3382 करोड़ की सौगात देंगे, मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे. इसके अलावा मोदी रवि दास जयंती के समारोह में रैली को भी करेंगे संबोधित.

मोदी का ये दौरा कितना अहम?

2019 के लोकसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. ऐसे में पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये दौरा कई मायनो में महत्वपूर्ण है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी के मिशन 2019 के हिसाब से ये दौरा एसपी और बीएसपी की पिछड़े जातियों की वोट बैंक में सेंध लगा सकता है.

प्रधानमंत्री इस दौरान संत रविदास के मंदिर और मूर्ति का उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम करोड़ों रुपये के लागत से बन रही संत रविदास पार्क परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वो इस कार्यक्रम में आए हुए लोगों को भी संबोधित करेंगे.

वाराणसी के लिए क्या- क्या सौगात ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे में करीब 3382 करोड़ का सौगात देंगे.

पीएम मोदी डीएलडब्लू में निर्मित एक रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

गोवर्धन में गुरु रविदास जन्म स्थली मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

मोदी, बीएचयू में पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे.

लहरतारा में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे औढे गांव के लिए रवाना होगे जहां वो सभा को संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या पीएम मोदी पूर्वांचल में उठ रहे प्रियंका गांधी लहर को रोक पाएंगे?

प्रियंका गांधी वाड्रा के पूर्वी यूपी की कमान संभालने के बाद कांग्रेस के समर्थकों में काफी उत्साह है. प्रियंका ग्राउंड पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रही है और उन्हें दिशानिर्देश दे रहीं हैं. उनके कमान संभालने के बाद से संगठन में काफी मजबूती देखने को मिल रही है. पार्टी में सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं में प्रियंका की स्वीकृति निर्विवाद है.

ऐसे में बीजेपी के 2014 में स्टार प्रचारक रहे पीएम मोदी को अपने संसदीय क्षेत्र में प्रियंका के आने से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा मोदी कोई भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं दिखई रहे हैं. हजारों करोड़ की सौगात आखिरी समय में कुछ ऐसी ही कहानी बयान करता है.

पीएम मोदी कार्यक्रम की पूरी लिस्ट

  • समय 7:50 बजे प्रस्थान दिल्ली एयरपोर्ट से-IAFBBJ विमान द्वारा
  • समय 9:10 बजे आगमन बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी
  • समय 9:15 बजे प्रस्थान बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा MI- 8/17
  • समय 9:35 बजे आगमन DLW हेलीपैड वाराणसी,
  • समय 9:40 बजे प्रस्थान डीएलडब्लू हेलीपैड से कार द्वारा
  • समय 9:45 बजे आगमन सेरेमोनियल ग्राउंड DLW
  • समय 9:45 बजे से 10:10 बजे तक डीएलडब्लू में निर्मित एक रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
  • समय 10:15 बजे प्रस्थान सेर मोनियल ग्राउंड डीएलडब्लू से कार द्वारा
  • समय 10:20 बजे आगमन डीएलडब्लू हेलीपैड
  • समय 10:25 बजे प्रस्थान DLW हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा
  • समय 10:45 बजे आगमन BHU हेलीपैड
  • समय 10:50 बजे प्रस्थान BHU हेलीपैड कार द्वारा
  • समय 11:00 आगमन श्री गुरु रविदास जन्म स्थली मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे
  • समय 11:00 से11:45 बजे तक सीर गोवर्धन में गुरू रविदास जन्म स्थली पर विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे
  • समय 11:50 बजे प्रस्थान सीर गोवर्धन से कैंसर हॉस्पिटल के लिए
  • समय 12:00 आगमन कैंसर हॉस्पिटल BHU
  • समय 12:00 बजे से 12:30 बजे तक पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन एवं होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन डेलिगेशन , भाभाटरोन आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से मुलाकात
  • समय 12:35 बजे कार्यक्रम स्थल से कार द्वारा प्रस्थान कर
  • समय 12:40 बजे आगमन बीएचयू हेलीपैड
  • समय 12:45 बजे बीएचयू हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा औढे के लिए
  • समय 13:05 बजे आगमन औढे हेलीपैड
  • समय 13:10 बजे प्रस्थान औढे हेलीपैड से कार द्वारा
  • समय 13:15 बजे आगमन औढे सभा स्थल
  • समय 13:15 बजे से 14:15 बजे तक योजनाओं का शिलान्यास एवं सभा
  • समय 14:20 बजे प्रस्थान कार्यक्रम स्थल से कार द्वारा औढे हेलीपैड के लिए,
  • समय 14:25 बजे आगमन औढे हेलीपेड, समय 14:30 बजे प्रस्थान औढे हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा
  • समय 14:50 बजे आगमन बाबतपुर एयरपोर्ट, समय 14:55 बजे प्रस्थान बाबतपुर एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए

पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देखते हुए इस कार्यक्रम में पीएम की सुरक्षा के खास प्रबंध किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी. सभास्थल के आस-पास विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Feb 2019,08:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT