advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर मंगलवार को सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से इंडियन एअर फोर्स के विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. इस दौरान अपने पांच घंटे के कार्यक्रम में वह वाराणसी को कई योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री मोदी पुलवामा में शहीद हुए जवान रमेश यादव और अवधेश यादव के घरवालों से भी मुलाकात करने वाले हैं .
2019 के लोकसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. ऐसे में पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये दौरा कई मायनो में महत्वपूर्ण है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी के मिशन 2019 के हिसाब से ये दौरा एसपी और बीएसपी की पिछड़े जातियों की वोट बैंक में सेंध लगा सकता है.
प्रधानमंत्री इस दौरान संत रविदास के मंदिर और मूर्ति का उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम करोड़ों रुपये के लागत से बन रही संत रविदास पार्क परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वो इस कार्यक्रम में आए हुए लोगों को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे में करीब 3382 करोड़ का सौगात देंगे.
पीएम मोदी डीएलडब्लू में निर्मित एक रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
गोवर्धन में गुरु रविदास जन्म स्थली मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
मोदी, बीएचयू में पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे.
लहरतारा में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे औढे गांव के लिए रवाना होगे जहां वो सभा को संबोधित करेंगे.
प्रियंका गांधी वाड्रा के पूर्वी यूपी की कमान संभालने के बाद कांग्रेस के समर्थकों में काफी उत्साह है. प्रियंका ग्राउंड पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से लगातार मिल रही है और उन्हें दिशानिर्देश दे रहीं हैं. उनके कमान संभालने के बाद से संगठन में काफी मजबूती देखने को मिल रही है. पार्टी में सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं में प्रियंका की स्वीकृति निर्विवाद है.
ऐसे में बीजेपी के 2014 में स्टार प्रचारक रहे पीएम मोदी को अपने संसदीय क्षेत्र में प्रियंका के आने से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा मोदी कोई भी मौका छोड़ने के मूड में नहीं दिखई रहे हैं. हजारों करोड़ की सौगात आखिरी समय में कुछ ऐसी ही कहानी बयान करता है.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देखते हुए इस कार्यक्रम में पीएम की सुरक्षा के खास प्रबंध किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी. सभास्थल के आस-पास विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)