Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPSC Result: टॉप-4 में लड़कियां, इशिता से लेकर मयूर तक को जानिए कैसी मिली सफलता?

UPSC Result: टॉप-4 में लड़कियां, इशिता से लेकर मयूर तक को जानिए कैसी मिली सफलता?

UPSC Result 2022: यूपीएससी के जारी परिणाम में शुरू के 4 स्थान पर लड़कियां रहीं हैं जबकि पांचवें पर मयूर हजारिका हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UPSC Result: टॉप-4 में लड़कियां, इशिता से लेकर मयूर तक को जानिए कैसी मिली सफलता?</p></div>
i

UPSC Result: टॉप-4 में लड़कियां, इशिता से लेकर मयूर तक को जानिए कैसी मिली सफलता?

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

UPSC Topper 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार इशिता किशोर ने यूपीएससी की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. उनके बाद गरिमा लोहिया दूसरे, उमा हरती तीसरे और स्मृति मिश्रा चौथे स्थान पर रही हैं. पहले चार टॉपर महिला उम्मीदवार हैं.

आईये आपको सभी पांच टॉपरों के बारे में बताते हैं-

इशिता किशोर- पहली रैंक

यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की. उन्होंने पढ़ाई पूरी के बाद दो साल तक अर्न्स्ट एंड यंग के साथ रिस्क एडवाइजर के रूप में काम किया. इशिता खेलकूद में काफी एक्टिव रही हैं. इशिता ने एथलेटिक्स में काफी उपलब्धि हासिल की है.

इशिता किशोर

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

गरिमा लोहिया-दूसरी रैंक

बिहार के बक्सर निवासी गरिमा लोहिया ने यूपीएससी में दूसरी रैंक हासिल की है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. गरिमा ने साल 2015 में 10वीं और साल 2017 में 12वीं की परीक्षा पास की थी. उन्होंने कोविड-19 के समय से ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी.

गरिमा ने कहा, "मैंने कोई कोचिंग नहीं ज्वाइन किया, मेन्स के समय सिर्फ टेस्ट सीरीज ज्वाइन की थी, सेल्फ स्टडी की, और ऑनलाइन मैटेरियल की मदद से परीक्षा की पूरी तैयारी की."

गरिमा लोहिया

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

उमा हरती एन-तीसरी रैंक

UPSC की तीसरी टॉपर उमा हरती एन ने IIT, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग की है. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में ऑप्शनल पेपर के रूप में मानव विज्ञान (Anthropology) को चुना था.

उमा हरती एन

स्मृति मिश्रा-चौथी रैंक

यूपी के प्रयागराज निवासी स्मृति मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया है. आगरा में जन्मीं स्मृति ने स्कूलिंग के बाद दिल्ली का रूख किया और पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से बीएससी की है, और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही कानून की पढ़ाई की. उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की है.

स्मृति मिश्रा

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

स्मृति के पिता राजकुमार मिश्रा यूपी के बरेली में सीओ द्वितीय के पद पर तैनात हैं, जबकि भाई लोकेश मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टॉप 4 पोजीशन लड़कियों ने ही अपने नाम की है जबकि असम के तेजपुर के रहने वाले मयूर हजारिका ने पांचवां स्थान हासिल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मयूर हजारिका पेशे से डॉक्टर हैं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने असम के गुवाहाटी में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से MBBS की पढ़ाई पूरी की है.

मयूर हजारिका

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

ANI से बात करते हुए मयूर हजारिका ने कहा, "मुझे इतने अच्छे नतीजे की उम्मीद नहीं थी, मैं इससे संतुष्ट हूं. मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा (इंडियन फॉरेन सर्विस) है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 May 2023,06:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT