(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
UPSC CSE Result 2022: टॉप 5 में से 4 लड़कियां, तस्वीरों में उनकी सफलता की कहानी
UPSC CSE 2022 Result Toppers List: परीक्षा में टॉप 4 स्थान पर सिर्फ लड़कियों का कब्जा रहा.
i
अ
अ
छोटा
अ
मध्यम
अ
बड़ा
संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC (Union Public Service Commission) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में टॉप 4 स्थान पर सिर्फ लड़कियों का कब्जा रहा. इशिता किशोर ने एग्जाम में टॉप किया है. वहीं एग्जाम में दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरती एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा रहीं और पांचवें नंबर पर मयूर हजारिका रहें. फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स का सलेक्शन हुआ है, जिसमें 180 IAS, 38 IFS, 200 IPS हैं. वहीं कैटेगरी की बात करें तो जनरल कैटेगरी से 345, ओबीसी से 263, एससी से 154 और एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार चयनित हुए हैं. (फोटो-स्क्रीनशॉर्ट)
×
×