advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर जिले (Fatehpur) में कथित लव जिहाद की घटना और युवती की कथिक रेप के बाद हत्या के मामले में प्रशासन का एक्शन देखने को मिला है. 27 जून को प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.
इससे पहले जब दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में युवती का शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने भी खूब हंगामा किया और आरोपी के घर वालों को भी सजा दिए जाने की मांग की.
फतेहपुर जिले के फरीदपर गांव में 22 जून की रात एक युवती गांव के ही ऑक्सा मैरिज हॉल से विवाह समारोह के दौरान गायब हो गई थी. इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दी. 23 जून को युवती वहां से करीब 500 मीटर दूर घायल अवस्था में मिली. इसके बाद पहले उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया और फिर कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया.
युवती के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त सोनु उर्फ सिकंदर को 25 जून की रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया कि वो पिछले 3 सालों से युवती के संपर्क में था. उसने बताया
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने खून और मिट्टी से सने कपड़े और हत्या के लिए प्रयोग की गई ईंट बरामद कर ली है. आपको बता दें कि 3 दिन बाद लड़की की अस्पताल में ही मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366 (विवाह के लिए मजबूर करना), धारा 307 (हत्या का प्रयास) और धारा 376 (रेप) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस पूरे मामले में धर्म का भी एंगल जुड़ गया है. लड़के के मुस्लिम और लड़की के हिन्दू होने के चलते परिवार और कुछ हिंदूवादी संगठन इसे कथित 'लव जिहाद' का मामला बता रहे हैं. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद भी इसे कथित लव जिहाद का मामला बताने पर तुले हुए हैं. परिजनों ने भी युवती का शव गांव पहुंचने पर जमकर हंगामा किया और कहा कि जब तक आरोपी के पूरे परिवार को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक अर्थी नहीं उठाएंगे.
प्रशासन का एक्शन
मामले के बाद, 27 जून को प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. युवती के परिवार वालों ने भी आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. आरोपी सिकंदर की उम्र 25 साल है और वो ज्वालागांज थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)