ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाराबंकी: दलित नाबालिग की मौत, मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, रेप की कोशिश का आरोप

Barabanki Suicide Case: पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले में यूपी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में दलित नाबालिग की खुदकुशी से मौत के बाद पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. इस पूरे मामले में बाराबंकी पुलिस पर घोर लापरवाही और संवेदनहीनता के आरोप लग रहे हैं. मृतका के परिजनों का आरोप है केस दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने की वजह से नाबालिग परेशान थी. आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. इसी से परेशान होकर नाबालिग पीड़ित ने खुदकुशी कर ली, जिससे उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला बाराबंकी के हैदरगढ़ इलाके की है. परिजनों का आरोप है कि, 8 जून को दलित नाबालिग के साथ गांव के ही सोनू नाम के युवक ने रेप की कोशिश की थी. इसके बाद नाबालिग के परिवार वाले थाने पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन सभी को दिनभर थाने में बिठाए रखा और शाम को सुलह करवाकर वापस भेज दिया.

परिजनों का कहना है कि...

"इसके बाद उन्होंने न्याय के लिए SP से गुहाई लगाई. जिसके बाद केस दर्ज हुआ. इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. जिससे आरोपी के हौसले बुलंद थे और वह गांव में घूम-घूमकर पीड़िता और उसके परिवार का मजाक उड़ाता था. इसके साथ ही वह वीडियो वायरल करने की भी धमकी देकर नाबालिग का शारीरिक शोषण भी कर रहा था. जिसकी वजह से नाबालिग परेशान चल रही थी."

आरोप है कि इसी के चलते नाबालिग की गुरुवार, 22 जून को खुदकुशी से मौत हो गई. मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी के परिजन खुलेआम कह रहे थे कि चाहे जितना पैसा लग जाए कार्रवाई नहीं होने देंगे.

नाबालिग की सुसाइड से मौत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में शनिवार, 17 जून को हैदरगढ़ थाने में IPC की धारा 376, 511, 506 और 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी सोनू के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके 5 दिन बाद यानी गुरुवार, 22 जून को नाबालिग की सुसाइड से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाबालिग का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया.

बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया जा चुका था और 164 का बयान दर्ज होना था. अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. इस बीच पीड़िता के आत्महत्या की खबर आई.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू के खिलाफ IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज किया.

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से रेप के प्रयास करने वाले आरोपी सोनू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सोनू के बाएं पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Barabanki Suicide Case: पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले में यूपी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

एनकाउंटर के बाद आरोपी सोनू गिरफ्तार

(फोटो: क्विंट)

"आरोपी के मोबाइल में चैट और फोटो गैलरी में तमंचे का फोटो देखा गया था, जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी को रात करीब 10 बजे मौके पर ले कर गई थी. इस दौरान सोनू पुलिस को चकमा देकर तमंचा लेकर फरार हो गया. एसपी ने बताया कि आरोपी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नीचे दिखाई पड़ा और पुलिस ने उसको घेरने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी."
दिनेश सिंह, एसपी, बाराबंकी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×