Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: रेलवे ट्रैक डूबा, सड़कें जलमग्न, घरों में पानी, बारिश से लखनऊ-मुरादाबाद का हाल

UP: रेलवे ट्रैक डूबा, सड़कें जलमग्न, घरों में पानी, बारिश से लखनऊ-मुरादाबाद का हाल

Rain in UP: फिरोजाबाद में बारिश के पानी से NH -2 पर सड़क 5-6 फुट तक धंस गयी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>&nbsp;<strong>मोरादाबाद स्टेशन पर भरा पानी</strong> </p></div>
i

 मोरादाबाद स्टेशन पर भरा पानी

क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पीतल नगरी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर स्मार्ट सिटी मुरादाबाद और थोड़ी सी बारिश के बाद ही जलमग्न हो गया है. रविवार, 10 सितंबर की सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश ने दोपहर होते-होते पूरे शहर को जलमग्न कर दिया.

अब नगर निगम की लापरवाही साफ झलक रही है, शहर में जल निकासी की व्यवस्था ठप सी हो गई है. कुछ ऐसे ही हालात फिरोजाबाद के भी हैं, जहां बारिश के चलते नेशनल हाइवे की सड़क धंस गई.

मुरादाबाद

मुरादाबाद में नालों की सफाई करने का दावा करने वाले नगर निगम के दावों की पोल इस बारिश से खुल गई. शहर के बीचों-बीच मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के ट्रैक भी नालों की सफाई न होने के कारण भरे पानी की जद में आ गए.

रेलवे स्टेशन पर बने ट्रैक पर पानी आ जाने से रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. मुरादाबाद आने वाली सभी ट्रेनों को बहुत धीमी गति से प्लेटफार्म तक लाया जा रहा है. राजधानी जैसी ट्रेन को रफ्तार पर भी पानी ने ब्रेक लगा दिया है.

मोरादाबाद स्टेशन पर भरा पानी

क्विंट हिंदी

इतना ही नहीं बारिश के चलते सिविल लाइन जैसे पॉश इलाके के जेल रोड पर भी पानी भर गया है. कोर्ट रोड स्थित गांधी आश्रम से लेकर पशु चिकित्सालय तक में पानी भर चुका है.

पंचायत भवन में पानी भरा हो तो वहीं, रोडवेज बस अड्डे के आगे भी सड़कें खराब होने के कारण कई स्थानों पर लंबा जाम लग गया.

मुरादाबाद नगर निगम के अधिकारी हर साल ये दावा करते हैं कि मुरादाबाद के सभी नालों की तली झाड़ सफाई कर दी गई है. हर बार यह दावा किया जाता है कि इस बार बरसात का पानी सड़कों पर नहीं होगा, लेकिन मुरादाबाद की यह तस्वीर पहली बार सामने नहीं आई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिरोजाबाद

कुछ ऐसी ही तस्वीरें फिरोजाबाद से भी सामने आई हैं. यहां को नेशनल हाइवे की सड़क ही धंस गई. पिछले 4 दिनों ने लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़क से लेकर खेत खलियान सब पानी में डूबे हैं. बारिश की मार सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ी है जिनकी मिर्च, धान और बाजरा की सैंकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गयी.

बारिश से किसानों का फसलें बरबाद

क्विंट हिंदी

बारिश के पानी से NH -2 पर सड़क 5-6 फुट तक धंस गयी. इसकी तस्वीरें भी लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT