ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: क्राइम से निपटने के लिए हिंदू पंचांग और चंद्रमा का सहारा लेगी यूपी पुलिस

हिंदू पंचांग के अंधेरे पक्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि से एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद रात में अधिक आपराधिक घटनाएं होती हैं- UP पुलिस

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) अपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए अब हिंदू पंचांग और चंद्रमा की कलाओं के आधार पर नई कार्ययोजना बनाने में जुट गई है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से डीजीपी विजय कुमार ने 4 मिनट 10 सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें उन्होंने समझाया है कि किस तरीके से चंद्रमा के संचलन से महीने के किन तारीखों में अंधेरे का आंशिक या पूर्ण प्रभाव रहता है, जिसका फायदा अपराधी उठाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीजीपी विजय कुमार ने वीडियो में समझाते हुए कहा कि "किस तिथि को चंद्रमा किस समय उगता है, कितने बजे अस्त होता है. रात कैसे आंशिक या पूरी तरीके से अंधेरी होती है. पब्लिक को भी जानना चाहिए ताकि वह सतर्क रहें और पुलिस को उस समय अपनी गतिविधियां सबसे तेज रखनी चाहिए."

विभाग के मुखिया डीजीपी विजय कुमार ने अपने मातहतों को 14 अगस्त के सर्कुलर में निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में समस्त जनपद कमिश्नरेट में घटित घटनाओं का मुख्यालय स्तर पर विश्लेषण करने पर पाया गया कि हिंदू पंचांग के अंधेरे पक्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि से एक सप्ताह पूर्व एवं एक सप्ताह पश्चात रात्रि के समय अधिक घटनाएं होती हैं.

हिंदू पंचांग के अंधेरे पक्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि से एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद रात में अधिक आपराधिक घटनाएं होती हैं- UP पुलिस

अपराधिक घटनाओं से निपटने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी दिशा-निर्देश

फोटो-Access by Quint Hindi

सर्कुलर में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में अंधेरे पक्ष की अमावस्या तिथि को चिन्हित किया जाए. इसके एक सप्ताह पूर्व एवं एक सप्ताह बाद रात में होने वाले अपराधिक घटनाओं से प्राप्त सूचनाओं का मिलान कर हॉटस्पॉट चिन्हित कर कार्य योजना तैयार करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×