उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) अपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए अब हिंदू पंचांग और चंद्रमा की कलाओं के आधार पर नई कार्ययोजना बनाने में जुट गई है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से डीजीपी विजय कुमार ने 4 मिनट 10 सेकंड का एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें उन्होंने समझाया है कि किस तरीके से चंद्रमा के संचलन से महीने के किन तारीखों में अंधेरे का आंशिक या पूर्ण प्रभाव रहता है, जिसका फायदा अपराधी उठाते हैं.
डीजीपी विजय कुमार ने वीडियो में समझाते हुए कहा कि "किस तिथि को चंद्रमा किस समय उगता है, कितने बजे अस्त होता है. रात कैसे आंशिक या पूरी तरीके से अंधेरी होती है. पब्लिक को भी जानना चाहिए ताकि वह सतर्क रहें और पुलिस को उस समय अपनी गतिविधियां सबसे तेज रखनी चाहिए."
विभाग के मुखिया डीजीपी विजय कुमार ने अपने मातहतों को 14 अगस्त के सर्कुलर में निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में समस्त जनपद कमिश्नरेट में घटित घटनाओं का मुख्यालय स्तर पर विश्लेषण करने पर पाया गया कि हिंदू पंचांग के अंधेरे पक्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि से एक सप्ताह पूर्व एवं एक सप्ताह पश्चात रात्रि के समय अधिक घटनाएं होती हैं.
सर्कुलर में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में अंधेरे पक्ष की अमावस्या तिथि को चिन्हित किया जाए. इसके एक सप्ताह पूर्व एवं एक सप्ताह बाद रात में होने वाले अपराधिक घटनाओं से प्राप्त सूचनाओं का मिलान कर हॉटस्पॉट चिन्हित कर कार्य योजना तैयार करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)