मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वरुण गांधी का PM नरेंद्र मोदी को खत- ''किसानों को MSP के लिए कानून बने''

वरुण गांधी का PM नरेंद्र मोदी को खत- ''किसानों को MSP के लिए कानून बने''

वरुण गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों के लिए 1-1 करोड़ के मुआवजे की भी मांग की

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>वरुण गांधी </p></div>
i

वरुण गांधी

(फाइल फोटोः IANS)

advertisement

कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने के एक दिन बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी के लिए कानून लाने की मांग की है.

MSP पर बने कानून

वरुण गांधी ने पीएम मोदी को खत लिखकर कृषि कानूनों क वापस लिए जाने का स्वागत किया. बीजेपी सांसद ने पीएम को एमएसपी के मुद्दे पर खत लिखकर कहा, ''किसानों की दूसरी मांग एमसपी पर कानून बनाने की है. देश में 85 फीसदी छोटे और पिछड़े किसान हैं.इन किसानों के सशक्तिकरण के लिए जरूरी है कि उन्हें फसलों का उचित मूल्य दिया जाए.''

वरुण ने पीएम से कहा कि एमसएपी पर कानून के बिना किसानों का आंदोलन खत्म नहीं होगा. साथ ही उनमें काफी गुना भी होगा. उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 700 किसानों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने की भी मांग की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र पर कार्रवाई की मांग

पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद ने लखीमपुर खीरी की घटना के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

वरुण ने लिखा, ''बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के उकसाने वाले बयान से ऐसा माहौल बना कि 3 अक्टूबर की घटना हुई, इसमें हमारे 5 किसान भाइयों की जान गई. इसलिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ ऐक्शन हो , जिससे की मामले की साफ-सुथरी जांच सुनिश्चित हो सके.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT