Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिवसेना हिंदुत्व पर कांग्रेस का रुख बदलेगी: सावरकर के पोते 

शिवसेना हिंदुत्व पर कांग्रेस का रुख बदलेगी: सावरकर के पोते 

रणजीत ने कहा कि शिवसेना सावरकर को भारत रत्न देने की मांग से पीछे नहीं हटेगी

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
रणजीत सावरकर ने कहा कि शिवसेना  सावरकर को भारत रत्न देने की मांग से पीछे नहीं हटेगी
i
रणजीत सावरकर ने कहा कि शिवसेना सावरकर को भारत रत्न देने की मांग से पीछे नहीं हटेगी
(फोटो: ANI)

advertisement

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायदों के तहत शिवसेना और एनसीपी-कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है. इस बीच सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने भरोसा जताया है कि अगर शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महारष्ट्र में सरकार बना लेती है, तो भी उनके दादा को भारत रत्न देने की मांग से शिवसेना पीछे नहीं हटेगी. वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत से जब इस बारे में पूछा गया तो वे सीधा जवाब देने से बचते नजर आए.

बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना सावरकर को 'भारत रत्न' देने की पुरजोर वकालत करती आई है, जिस पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर कांग्रेस के साथ शिवसेना हाथ मिलाती है, तो क्या दोनों पार्टियों की विचारधाराओं में टकराव नहीं होगा? सावरकर को 'भारत रत्न' देने के मुद्दे पर कांग्रेस और शिवसेना एकमत कैसे होगी? न्यूज एजेंसी एएनआई ने सावरकर के पोते रणजीत सावरकर से इस बारे में पूछा तो उनका कहना था:

“जहां तक मैं उद्धव जी को जानता हूं, वह कभी भी अपनी हिंदुत्व विचारधारा को नहीं छोड़ेंगे और सत्ता के लिए सावरकर को भारत रत्न देने की मांग से पीछे नहीं हट जाएंगे. मुझे विश्वास है, शिवसेना हिंदुत्व पर कांग्रेस का रुख बदलेगी.”  
-रणजीत सावरकर, सावरकर के पोते

संजय राउत ने दिया गोल-मोल जवाब

शुक्रवार को जब मीडिया ने शिवसेना नेता संजय राउत से पूछा कि क्या कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन के बाद शिवसेना हिंदुत्व विचारक सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की अपनी मांग से पीछे हट जाएगी, राउत ने सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा, ‘‘हमें पता है कि इस प्रकार की अटकलों का स्रोत क्या है.’’

राउत ने जब पूछा गया कि हिंदुत्व राजनीति के लिए और ‘‘कांग्रेस विरोधी’’ के तौर पर जाना जाने वाला उनका दल कांग्रेस जैसे अलग विचारधारा वाले साझीदार के साथ कैसे तालमेल बैठा पाएगा, उन्होंने कहा, ‘‘विचारधारा क्या है? हम राज्य के कल्याण के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं.’’

राउत से जब पूछा गया कि मीडिया में लगाई जा रही अटकलों के मुताबिक क्या एनसीपी और शिवसेना को 14-14 और कांग्रेस को 12 पोर्टफोलियो देने का फॉर्मूला तैयार किया गया है, तो उन्होंने तीनों दलों के बीच प्रस्तावित गठबंधन व्यवस्था की जानकारी देने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘आप सत्ता के बंटवारे की चिंता नहीं करें. शिवसेना प्रमुख उद्धव जी निर्णय लेने में सक्षम हैं.’’

ये भी पढ़ें- तुषार गांधी बोले,बापू की हत्या में बेकसूर साबित नहीं हुए थे सावरकर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राउत ने वाजपेयी की याद दिलाई

शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन की कोशिशों को जायज ठहराते हुए कहा, ‘‘इससे पहले भी ऐसे उदाहरण रहे हैं जब अलग-अलग विचारधाराओं के दल एक साथ आए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत साथ आए दलों के गठबंधन का नेतृत्व किया. महाराष्ट्र में शरद पवार ने (1978-80 में) प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार का नेतृत्व किया, जिसमें बीजेपी का पुराना अवतार जनसंघ भी शामिल था.’’

(इनपुट: ANI और भाषा)

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र पर BJP- हमारे पास सबसे ज्यादा संख्या, हम बनाएंगे सरकार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Nov 2019,07:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT