ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुषार गांधी बोले,बापू की हत्या में बेकसूर साबित नहीं हुए थे सावरकर

बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने अपने मेनिफेस्टो में कहा था कि पार्टी केंद्र से सावरकर को भारत रत्न देने को कहेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के कुछ नेताओं की ओर से विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग के बीच महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा है कि बापू की हत्या के मकसद और साजिश को समझना होगा. खास कर वैसे वक्त में जब बापू की हत्या का समर्थन करने वाले को भारत रत्न देने पर विचार हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तुषार गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के मामले में सावरकर भले ही छोड़ दिए गए हों लेकिन अदालत ने उन्हें बेकसूर नहीं माना था. अदालत ने कहा था उसके सामने जो सबूत पेश किए हैं वे सावरकर को बेकसूर साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं है. ऐसे वक्त में जब संघियों की ओर से सावरकर को भारत रत्न देने पर विचार हो रहा हो तो हमें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए.

मनमोहन ने कहा था,कांग्रेस सावरकर की विचारधारा के खिलाफ

बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने अपने मेनिफेस्टो में कहा था कि पार्टी केंद्र सरकार से वीडी सावरकर को भारत रत्न देने को कहेगी. इस पर खासा हंगामा मचा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस वीर सावरकर की विचारधारा के खिलाफ है. उन्होंने कहा था कि सावरकर जी ने जिसे संरक्षण दिया और जिसका समर्थन करते रहे कांग्रेस उसके पक्ष में नहीं है. इंदिरा गांधी ने बतौर प्रधानमंत्री सावरकर की याद में डाक टिकट जारी किया था. हम सावरकर जी के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उस विचारधारा के खिलाफ हैं, जिसके पक्ष में वह खड़े थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृहमंत्री अमित शाह ने हाल में ही कहा कि सावरकर न होते तो 1857 की क्रांति इतिहास न बनती और उसे भी हम अंग्रेजों के नजरिये से ही देखते. सावरकर ने ही 1857 की क्रांति को भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम का नाम दिया वरना आज भी हमारे बच्चे उसे विद्रोह के नाम से जानते.' उन्होंने कहा, 'वामपंथियों को, अंग्रेज इतिहासकारों को दोष देने से कुछ नहीं होगा. हमें अपने दृष्टिकोण को बदलना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×