अयोध्या के बाद अब दिल्ली में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) धर्मसभा का आयोजन करने जा रही है. आज रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में वीएचपी की धर्मसभा का आयोजन होगा. इसमें कई और संगठन भी शामिल हो सकते हैं. पिछले काफी दिनों से इसके लिए तैयारियां की जा रही थीं. इस धर्मसभा में हिस्सा लेने के लिए देशभर के कई साधु-संत भी रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. इस रैली में काफी बड़ी संख्या में वीएचपी कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
भैया जी जोशी बोले वादा पूरा करो
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महासचिव भैया जी जोशी ने रामलीला मैदान में जारी धर्मसभा में कहा कि हमारा किसी के साथ कोई संघर्ष नहीं है. हम सबके साथ मिलकर रहना चाहते हैं. राम राज्य में ही शांति होती है. जिन लोगों ने मंदिर बनाने का वादा किया था, आज वो सत्ता में हैं. अब वो लोग अपना वादा पूरा करें.
पहुंचे एक लाख से भी ज्यादा समर्थक
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में वीएचपी के एक लाख से भी ज्यादा समर्थक पहुंच चुके हैं. यहां पर मंदिर को लेकर कई नारे गूंज रहे हैं. वीएचपी समर्थक 'विकास नहीं मंदिर चाहिए' का नारा लगा रहे हैं.
भगवा रंग में रंगा रामलीला मैदान
दिल्ली के रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं का जमावड़ लग चुका है. राम मंदिर के समर्थन में लोग भगवा रंग में रंगे दिख रहे हैं. यहां लोग तरह-तरह के वेश बनाकर पहुंचे हैं. किसी ने हनुमान जी का रूप धारण किया है तो कोई भगवान राम का नाम जपने में जुटा है. पूरे रामलीला मैदान का रंग ही बदल चुका है.
बिल लाने पर जोर
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने क्विंट हिंदी से बातचीत में बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर बिल (विधेयक) लाने पर पूरा जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, हम सरकार पर दबाव बनाएंगे कि संसद के इस सत्र में सरकार मंदिर बनाने को लेकर कानून पास करे.