ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

VHP धर्मसभा: भैया जी जोशी बोले, मंदिर बनाने का वादा पूरा करें

अयोध्या के बाद अब दिल्ली में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) धर्मसभा का आयोजन करने जा रही है. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अयोध्या के बाद अब दिल्ली में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) धर्मसभा का आयोजन करने जा रही है. आज रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में वीएचपी की धर्मसभा का आयोजन होगा. इसमें कई और संगठन भी शामिल हो सकते हैं. पिछले काफी दिनों से इसके लिए तैयारियां की जा रही थीं. इस धर्मसभा में हिस्सा लेने के लिए देशभर के कई साधु-संत भी रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. इस रैली में काफी बड़ी संख्या में वीएचपी कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

1:10 PM , 09 Dec

भैया जी जोशी बोले वादा पूरा करो

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महासचिव भैया जी जोशी ने रामलीला मैदान में जारी धर्मसभा में कहा कि हमारा किसी के साथ कोई संघर्ष नहीं है. हम सबके साथ मिलकर रहना चाहते हैं. राम राज्य में ही शांति होती है. जिन लोगों ने मंदिर बनाने का वादा किया था, आज वो सत्ता में हैं. अब वो लोग अपना वादा पूरा करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:56 PM , 09 Dec

पहुंचे एक लाख से भी ज्यादा समर्थक

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में वीएचपी के एक लाख से भी ज्यादा समर्थक पहुंच चुके हैं. यहां पर मंदिर को लेकर कई नारे गूंज रहे हैं. वीएचपी समर्थक 'विकास नहीं मंदिर चाहिए' का नारा लगा रहे हैं.

0
11:15 AM , 09 Dec

भगवा रंग में रंगा रामलीला मैदान

दिल्ली के रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद के हजारों कार्यकर्ताओं का जमावड़ लग चुका है. राम मंदिर के समर्थन में लोग भगवा रंग में रंगे दिख रहे हैं. यहां लोग तरह-तरह के वेश बनाकर पहुंचे हैं. किसी ने हनुमान जी का रूप धारण किया है तो कोई भगवान राम का नाम जपने में जुटा है. पूरे रामलीला मैदान का रंग ही बदल चुका है.

10:28 AM , 09 Dec

बिल लाने पर जोर

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने क्विंट हिंदी से बातचीत में बताया कि राम मंदिर निर्माण को लेकर बिल (विधेयक) लाने पर पूरा जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, हम सरकार पर दबाव बनाएंगे कि संसद के इस सत्र में सरकार मंदिर बनाने को लेकर कानून पास करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Dec 2018, 9:54 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×