ADVERTISEMENTREMOVE AD

VHP की ‘धर्मसभा’ अयोध्या के साधुओं को क्यों लग रही है ‘अधर्मसभा’?

स्थानीय लोग परेशान, लेकिन राम मंदिर निर्माण का मुद्दा वहीं के वहीं. 

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर निर्माण को लेकर VHP ने 26 नवंबर को अयोध्या में धर्म सभा का आयोजन किया था. इस मौके पर क्विंट ने अयोध्या के संतों और अयोध्या के स्थानीय लोगों से राम मंदिर निर्माण पर बातचीत की और ये जानना चाहा कि आखिर वो अयोध्या राम मंदिर और इस धर्म सभा पर क्या राय रखते हैं.

0

कई साधु-संतों ने बनाई दूरी

2019 चुनाव नजदीक है, ऐसे में राम मंदिर के मुद्दे को VHP और हवा देने की कोशिश कर रही है. 26 नवंबर को VHP के धर्म सभा कार्यक्रम में देशभर से कई कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचे. लेकिन इलाके के कई साधु-संतों ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली. उनका कहना है कि ये धर्म सभा नहीं है और चुनाव करीब आने के कारण बीजेपी-आरएसएस-वीएचपी राम मंदिर के मुद्दे पर एक बाद फिर राजनीति कर रही है.

अयोध्या के महंत परमहंस दास ने सरकार को राम मंदिर निर्माण को लेकर ये चेताया है कि बीजेपी सरकार अगर चुनाव से पहले इस मुद्दे पर कोई संज्ञान नहीं लेती है तो वो आत्मदाह करेंगे. उनका कहना है,

5 दिसंबर तक संवैधानिक रास्ता निकालिए. अगरआप 5 तारीख तक नहीं निकालते हैं, तो मैं 6 को आत्मदाह करूंगा.और उसके लिए मैंने अपनी चिता सजाई है चिता पूजन भी कर लिया है
महंत परमहंस दास (तपस्वी जी छावनी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्थानीय लोगों ने पूछा कब बनेगा राम मंदिर

स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव करीब आने के कारण ही ये सब हो रहा है. कई सालों से लोग राम मंदिर निर्माण पर हो रही राजनीति को करीब से देख रहे हैं. अयोध्या के विकास श्रीवास्तव बताते हैं कि यो यहां 50 सालों से रह रहे हैं लेकिन अब इस मामले में काफी देर हो चुकी है, अब बिना आपसी समझौते के कुछ भी अयोध्या में मुमकिन नहीं है.

अयोध्या के साधु राम जन्म दास बताते हैं कि VHP की धर्म सभा में सिर्फ चुनिंदा संतों को ही बुलाया गया है. और 'VHP धर्म सभा नहीं अधर्म सभा कर रही है'. राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास कहते हैं कि उन्हें धर्म सभा में इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि वो सही बात कहते हैं और कुछ लोगों को ये पसंद नहीं है.

मुझे बुलाया ही नहीं गया, क्योंकि मैं सही बात, साफ बोलता हूं. मैं समझता हूं कि इसका कोई औचित्य नहीं है, इस प्रकार से यहां धर्म सभा बुलाई गई है. इसका कोई मतलब नहीं है. अगर सही रूप में विश्व हिंदू परिषद चाहती है कि राम मंदिर बने तो सीधे प्रधानमंत्री पर दबाव डालना चाहिए. उन्होंने ये कहना चाहिए आरएसएस और वीएचपी के साथ मिलकर कि ‘यदि आपने 2019 से पहले राम मंदिर की समस्या का समाधान नहीं किया तो हम आपके विरोध में खड़े होंगे, प्रचार आपके खिलाफ होगा. और आपको 2019 का चुनाव जितना मुश्किल हो जाएगा’
सत्येंद्र दास, मुख्य पुजारी, राम जन्मभूमि

'बीजेपी सिर्फ वोट बटोरना चाहती है'

अयोध्या के महंत परमहंस दास का बीजेपी पर आरोप है कि बीजेपी मामले को भुनाकर 2019 के चुनाव में जितना चाहती है. क्विंट से खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि बीजेपी धर्माचार्यों से राम मंदिर का मुद्दा गर्म करते-करते आचार संहिता लगा कर लोगों को वोट देने के लिए मजबूर कर चुनाव जितना चाहती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×