Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019त्रिपुरा में CPI (एम) की रैली के दौरान हमले के बाद भड़की हिंसा, बीजेपी पर आरोप

त्रिपुरा में CPI (एम) की रैली के दौरान हमले के बाद भड़की हिंसा, बीजेपी पर आरोप

बिशालगढ़ में माकपा के जिला कार्यालय को पहले एक बुलडोजर से क्षतिग्रस्त किया गया और फिर आग लगा दी गई

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अगरतला में हिंसा और आगजनी</p></div>
i

अगरतला में हिंसा और आगजनी

फोटो: पीटीआई

advertisement

त्रिपुरा में बुधवार को बीजेपी (BJP) और सीपीआई (एम) के बीच हुई झड़प के बाद मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के करीब आठ कार्यालयों में आगजनी और तोड़-फोड़ की गई. पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार सहित सीपीआई (एम) के नेताओं का आरोप है कि इसके लिए सत्ताधारी पार्टी बीजपी के कार्यकर्ता जिम्मेदार हैं. हालांकि बीजेपी नेताओं ने इन आरोपों को नकारा है. ये हिंसक घटनाएं अगरतला और राज्य के तीन अन्य जिलों में हुई है.

हालांकि झड़प की वजह पूरी तरह साफ तो नहीं हुई लेकिन बताया यह जा रहा है कि जब सीपीआई (एम) की यूथ विंग ने गोमती जिले के उदयपुर में रैली निकाली, उस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक समूह वहां मौजूद था और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया था जिसके बाद बवाल बढ़ गया.

बिशालगढ़ में माकपा के जिला कार्यालय को पहले एक बुलडोजर से क्षतिग्रस्त किया गया और फिर आग लगा दी गई, जिससे अधिकांश संपत्ति और कागजात जलकर राख हो गए. अगरतला और राज्य के अन्य स्थानों में छह गाड़ियां और एक दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन जला दिए गए.
-बिजन धर, संयोजक, त्रिपुरा वाम मोर्चा

कई स्थानीय अखबार जैसे प्रतिबाडी कलाम और सीपीआई (एम) का दैनिक देशेर कथा साथ ही पीबी24 और स्थानीय टीवी चैनल पर भी कथित तौर पर हमला हुआ और पत्रकार घायल भी हुए.

हिंसक घटना की निंदा करते हुए सीपीआई (एम) ने ट्विटर पर आगजनी और तोड़फोड़ की तस्वीरें साझा की हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पार्टी के संयोजक बिजन धर ने मीडिया से कहा कि "मंत्रियों, राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और सदस्यों से विपक्षी पार्टी के सदस्यों और उनके कार्यालयों पर हमले जारी रखने का आग्रह कर रहे हैं."

बुधवार को हुए सिलसिलेवार हमलों में नेता नानी पॉल और पार्थ प्रतिम मजूमदार समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. हमारे युवाओं ने रोजगार की मांग करते हुए उदयपुर में रैली का आयोजन किया लेकिन अनुमति मिलने के बावजूद पुलिस ने रैली को रोका.
बिजन धर, संयोजक, त्रिपुरा वाम मोर्चा

धर ने आगे बताया कि 'भाजपा के गुंडों' ने पार्टी कार्यालयों में पूर्व मुख्यमंत्री दशरथ देब और अन्य दिवंगत पार्टी नेताओं की प्रतिमा और तस्वीरों को नुकसान पहुंचाया है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक बयान में त्रिपुरा पुलिस मुख्यालय ने बताया कि तीन जगहों से शुरुआती रिपोर्ट्स आई हैं जहां झड़प हुई हैं. इस बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उदयपुर जिले में झड़प के दौरान माफिज मियां के घायल होने के बाद केस दर्ज किया गया है और दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

इस बीच, बीजेपी प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्जी ने कहा कि माणिक सरकार खुद त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में, शांतिपूर्ण राज्य में अराजकता पैदा करने के लिए हिंसा भड़का रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जब बीजेपी सदस्य और नेता अगरतला और राज्य के अन्य हिस्सों में रैलियां कर रहे थे, तो सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं ने उन पर पथराव किया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Sep 2021,12:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT