advertisement
भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में 12 लोगों की जानें गईं. इनमें एक पुलिस सब इंस्पेक्टर थे, लेकिन बाकी की मौत प्रदर्शन के वक्त हुई. आखिर ये 11 लोग कौन थे ये जानना भी बहुत जरूरी है.
हालांकि मंगलवार सुबह लोकसभा में दिए बयान में राजनाथ सिंह ने कहा कि सोमवार को भारत बंद के दौरान हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई.
सबसे ज्यादा 8 मौतें मध्य प्रदेश में हुईं. जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. राजस्थान में बंद के वक्त हिंसा में घायल सब-इंस्पेक्टर की मंगलवार को मौत हो गई.
22 साल के राहुल पाठक नामक युवक की मुरैना रेलवे स्टेशन के पास दोपहर को दो समूहों के बीच संघर्ष में गोली लगने से मौत हो गयी.
दरअसल एक हफ्ते पहले क्रिकेट को लेकर पाठक का विवाद हुआ था. आशंका है भीड़ का फायदा उठाकर दुश्मनों ने राहुल को गोली मार दी. बाद में ये अफवाह उड़ाई गई कि एक सवर्ण जाति के युवक की दलितों ने हत्या कर दी.
भिण्ड में 40 किलोमीटर दूर मछेन्द्र में गोली लगने से 32 साल के महावीर राजावत की मौत हो गई. महावीर के भाई का कहना है कि वह मिहोना से लौटकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस की फायरिंग हुई. महावीर के सीने में गोली लगने से उनकी मौत हो गई. सोमवार देर रात गोली चलाने वाले मछंड के पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- क्या है SC-ST एक्ट, किस बदलाव को लेकर मचा है इतना बवाल
ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में प्रदर्शन के दौरान विमल प्रकाश राजौरिया की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारी थाने को घेर लगाकार आग लगाना चाहते थे. इसी बीच पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोली लगने से विमल की मौत हो गई.
ग्वालियर शहर के थाटीपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा में 40 साल के राकेश जाटव की गोली लगने से मौत हो गई. भीड़ वाले माहौल में भीम नगर के रहने वाले राकेश को कुछ युवकों ने सीने पर सामने से गोली मार दी. जिस दौरान घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. राकेश के शवर को लेकर परिजन घटनास्थल पर ही विलाप कर रहे थे बावजूद हिंसा जारी रही.
ये भी पढ़ें- SC-ST केस: सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर रोक लगाने से किया इनकार
भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में राजस्थान के अलवर में भी एक युवक की मौत हो गई. अलवर के खैरथल में 27 साल के पवन के पिता के मुताबिक पुलिस की गोली से उनके बेटे की मौत हुई. हालांकि पुलिस का दावा है कि उनकी गोली से किसी की मौत नहीं हुई. तो फिर पवन की मौत कैसे हुई? पवन के पिता के मुताबिक हाल ही में उनके बेटे की शादी हुई थी और सोमवार सुबह अपने साले से मिलने जा रहा था. इसी दौरान वह पुलिस की गोली का शिकार हो गया.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गई. परिवारवालों का आरोप है कि रेलवे स्टेशन पर पथराव के दौरान पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में भोपा थाना के गादला के रहने वाले अमरीश की गोली लगने से मौत हो गई.
ये भी देखें- SC-ST एक्ट VIDEO | दलितों के गुस्से के कारण और 2019 चुनावों पर असर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)