advertisement
जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के हरिवंश को राज्यसभा का नया उपसभापति चुन लिया गया है. सत्ता पक्ष की ओर से उम्मीदवार हरिवंश ने विपक्ष के उम्मीदवार बी.के. हरिप्रसाद को 20 वोटों से हराया. हरिवंश को 125 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले.
राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर पीएम मोदी ने हरिवंश को जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, 'आज भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ का भी महान दिन है. हरिवंश जी कलम की प्रतिभा के धनी हैं और बलिया के हैं. सभी जानते हैं कि आजादी के आंदोलन में बलिया की भूमि का अहम योगदान रहा है.'
पीएम ने नए उपसभापति के पत्रकारीय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हरिवंश ने हैदराबाद, कोलकाता जैसे बड़े शहरों की चकाचौंध को छोड़कर तब के संयुक्त बिहार और अब के झारखंड में लौटने का फैसला किया.
पीएम मोदी ने हरिवंश नारायण सिंह को उसूलों का पक्का बताते हुए कहा कि वह अपने पद की गरिमा को निभाना अच्छी तरह जानते हैं. पीएम ने कहा, 'हम जानते हैं कि एसपी सिंह के साथ उन्होंने काम किया, धर्मयुग में भारती जी के साथ ट्रेनी के तौर पर काम किया. दिल्ली में वह चंद्रशेखर जी के चहेते थे.’
मोदी ने कहा, ‘हरिवंश नारायण सिंह पूर्व पीएम चंद्रशेखर के करीबी थे, उन्हें उनके बारे में सारी जानकारी थी. जब चंद्रशेखर जी इस्तीफा देने वाले थे, तब ये बात भी उन्हें पहले से मालूम थी. लेकिन पत्रकारिता से जुड़े होने के बावजूद भी उन्होंने अपने अखबार को भी इसकी भनक नहीं लगने दी.’ पीएम ने कहा कि हरिवंश ने पद की गरिमा को बनाए रखा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)