ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

हरिवंश बने राज्यसभा के उपसभापति, PM बोले ‘हम अब हरि भरोसे’ 

राज्यसभा उपसभापति चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह चुने गए राज्यसभा के नए उपसभापति
  • हरिवंश नारायण सिंह को मिले 125 वोट
  • संयुक्त विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद को मिले 105 वोट
  • AAP ने किया उपसभापति चुनाव का बहिष्कार
  • एनडीए उम्मीदवार को मिला बीजेडी का साथ

राज्यसभा उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को जीत मिली है. हरिवंश को वोटिंग में कुल 125 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को कुल 105 वोट मिले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

12:11 PM , 09 Aug

प्रधानमंत्री मोदी ने दी हरिवंश नारायण सिंह को जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश नारायण सिंह को उपसभापति निर्वाचित होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हरिवंश नारायण सिंह की बलिया के स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका रही है. निर्वाचित उपसभापति हरिवंश के बारे में जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के गांव में जन्मे हरिवंश ने कलम के जरिए अपनी पहचान बनाई.

पीएम ने कहा कि हरिवंश पूर्व पीएम चंद्रशेखर के करीबी थे लेकिन उन्होंने हमेशा अपने पद की गरिमा बनाए रखी. उन्होंने कहा कि हरिवंश को मालूम था कि चंद्रशेखर इस्तीफा देने वाले हैं फिर भी उन्होंने पत्रकार होने के बावजूद इस जानकारी का इस्तेमाल अपने अखबार के लिए नहीं किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:06 PM , 09 Aug

नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने निर्वाचित उपसभापति को दी बधाई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उच्च सदन में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने निर्वाचित उपसभापति को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘अब वह (हरिवंश नारायण सिंह) सबके डिप्टी चेयरमैन हैं. चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन को विपक्ष का ज्यादा होना चाहिए.’

आजाद ने कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में हरिवंश नारायण सिंह का योगदान बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि एक पत्रकार होने के नाते हरिवंश का अनुभव विपक्ष के बहुत काम आएगा.

0
11:50 AM , 09 Aug

पीएम मोदी ने हरिवंश नारायण सिंह को दी जीत की बधाई

11:46 AM , 09 Aug

हरिवंश नारायण सिंह को मिले 125 वोट, विपक्ष के हरिप्रसाद को मिले 105 वोट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Aug 2018, 10:04 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×