- एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह चुने गए राज्यसभा के नए उपसभापति
- हरिवंश नारायण सिंह को मिले 125 वोट
- संयुक्त विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद को मिले 105 वोट
- AAP ने किया उपसभापति चुनाव का बहिष्कार
- एनडीए उम्मीदवार को मिला बीजेडी का साथ
राज्यसभा उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को जीत मिली है. हरिवंश को वोटिंग में कुल 125 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को कुल 105 वोट मिले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
प्रधानमंत्री मोदी ने दी हरिवंश नारायण सिंह को जीत की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश नारायण सिंह को उपसभापति निर्वाचित होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हरिवंश नारायण सिंह की बलिया के स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ी भूमिका रही है. निर्वाचित उपसभापति हरिवंश के बारे में जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के गांव में जन्मे हरिवंश ने कलम के जरिए अपनी पहचान बनाई.
पीएम ने कहा कि हरिवंश पूर्व पीएम चंद्रशेखर के करीबी थे लेकिन उन्होंने हमेशा अपने पद की गरिमा बनाए रखी. उन्होंने कहा कि हरिवंश को मालूम था कि चंद्रशेखर इस्तीफा देने वाले हैं फिर भी उन्होंने पत्रकार होने के बावजूद इस जानकारी का इस्तेमाल अपने अखबार के लिए नहीं किया.
नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने निर्वाचित उपसभापति को दी बधाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उच्च सदन में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने निर्वाचित उपसभापति को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘अब वह (हरिवंश नारायण सिंह) सबके डिप्टी चेयरमैन हैं. चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन को विपक्ष का ज्यादा होना चाहिए.’
आजाद ने कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार में हरिवंश नारायण सिंह का योगदान बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि एक पत्रकार होने के नाते हरिवंश का अनुभव विपक्ष के बहुत काम आएगा.