advertisement
दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस द्वारा 'सुल्ली डील्स' (Sulli Deals) विवाद में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने के दो महीने बाद, गिरफ्तारी या जांच में कोई प्रगति नहीं होने के कारण मामला ठप हो गया है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) , केंद्र से 'कड़ी कार्रवाई' करने का आग्रह करने वाले कुछ राजनेताओं में से एक हैं. उन्होंने क्विंट से बात करते हुए कहा
जुलाई में मुस्लिम महिलाओं को टारगेट करते हुए फोटो अपलोडिंग का एक मामला सामने आया था. उनमें से सैकड़ों की तस्वीरें एक अज्ञात समूह द्वारा GitHub का प्रयोग करते हुए 'सुल्ली डील्स' नाम के एक ऐप पर अपलोड की गई थीं. सुल्ला या सुल्ली एक अपमानजनक शब्द है जिसका इस्तेमाल मुसलमानों के लिए किया जाता है. बाद में एप को GitHub द्वारा हटा दिया गया.
उन्होंने का कि यह मामला किसी भी राजनीतिक एजेंडे से बहुत बड़ा है, जिसे दुःखद रूप से नजरअंदाज किया जा रहा है.
इस मामले के संबंध में प्रियंका चतुर्वेदी ने 30 जुलाई को आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव के नाम लिखे पत्र के माध्यम से सरकार से दूसरी बार आग्रह था कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही की जाय.
प्रियंका चतुर्वेदी सरकार को दिए अपने पत्र में लिखती हैं...मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस तरह के उपद्रव से निपटने के लिए तत्काल और सख्त कार्रवाई करें, जैसा कि किसी भी जिम्मेदार सरकार को करना चाहिए. ताकि हमारे समाज के महिलाओं की गरिमा की रक्षा हो सके.
उन्होंने क्विंट से बताया कि अभी तक मंत्रालय से कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई.
उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 509 -एक महिला के शील का अपमान और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 और 67 -अश्लील सामग्री को स्थानांतरित करने के तहत FIR दर्ज की गई है.
दिल्ली महिला आयोग (DCW) द्वारा पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करने के बाद दिल्ली में 8 जुलाई को IPC की धारा 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इस मामले में अब तक एक भी केस दर्ज नहीं हुआ है.
जांच में शामिल दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने द क्विंट को बताया:
एप पर जिन महिलाओं की फोटो का दुरुपयोग किया गया था, उनमें से कम से कम तीन महिलाओं ने द क्विंट से बताया कि जांच के बारे में पूछने पर पुलिस वालों मे हमारे सवालों को टाल दिया और कहा कि उन्हें जवाब देने के लिए गिटहब की प्रतिक्रिया का इंतजार करना पड़ेगा.
प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आईटी मंत्रालय ट्विटर, फेसबुक जैसे अन्य प्लेटफॉर्म समन भेज सकती है तो गिटहब को क्यों नहीं.
उन्होंने कहा कि इसका समाधान यह नहीं हो सकता कि हमने ऐप को बैन कर दिया है. इस पर बैन लगा तो कुछ और सामने आएगा. पुलिस मामले को तार्किक निष्कर्ष पर ले जाने से इनकार क्यों कर रही है?
सुल्ली डील एप का शिकार हो चुकी पायलट हाना मोहसिन खान ने क्विंट से कहा कि मैं चाहती हूं कि वे निष्पक्ष हों. मैं उन्हें न्यायपूर्ण होने के लिए कह रही हूं. मैं चाहती हूं कि वे इसे और अधिक गंभीरता से लें क्योंकि अगर वे इसे अभी नहीं रोकेंगे, तो यह महिलाओं और विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं के लिए और अधिक असुरक्षित होने वाला है. सुल्ली डील्स एप को बंद करने की जरूरत है.
हाना खान ने यूपी में एफआईआर भी दर्ज करवाया है, लेकिन अभी तक केस की स्थिति की कोई अपडेट नहीं दी गई है.
India Ahead News के अनुसार कोलकाता की रहने वाली नूर महविश ने 9 जुलाई को लाल बाजार पुलिस मुख्यालय में सुल्ली डील्स एप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
नाबिया और हाना किसी को भी पुलिसकर्मियों द्वारा अभी तक केस से संबंधित कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)