शिवसेना की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार प्रियंका चतुर्वेदी होंगी. पार्टी ने उन्हें AB फॉर्म दे दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ प्रियंका शिवसेना में शामिल हुई थीं.
26 मार्च को है चुनाव
महाराष्ट्र की 7 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है लेकिन सातवीं सीट को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार में मतभेद देखने मिल रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से 3 सीट बीजेपी, 1 सीट पर शिवसेना और 1-1 सीट पर एनसीपी और कांग्रेस की जीत तय है लेकिन सातवीं सीट शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों के साथ आने पर ही जीती जा सकती हैं.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कल अपना नामांकन भरा. पवार पहले कह चुके थे कि उनके साथ उनकी पार्टी की फौजिया खान राज्यसभा का पर्चा भरेगी, लेकिन कांग्रेस और शिवसेना के विरोध के बाद फौजिया खान ने अपना नामांकन भरना फिलहाल के लिए रोक दिया है. इसके बाद शरद पवार ने कहा कि तीनों दलों के नेता साथ बैठकर उमीदवार तय करेंगे. विधानसभा में बीजेपी के पास 105 विधायक है. शिवसेना- 56, NCP-54, कांग्रेस- 44. एक सांसद चुने जाने के लिए 37 वोट की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)