Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गंगा में अभी मेडल नहीं बहाएंगे पहलवान, किसान नेता नरेश टिकैत ने मांगे 5 दिन

गंगा में अभी मेडल नहीं बहाएंगे पहलवान, किसान नेता नरेश टिकैत ने मांगे 5 दिन

Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवान मेडल को गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p> गंगा में मेडल बहाने हरिद्वार पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवान</p></div>
i

गंगा में मेडल बहाने हरिद्वार पहुंचे प्रदर्शनकारी पहलवान

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे देश के टॉप पहलवानों अपने मेडल्स को गंगा नदी में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. लेकिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के प्रधान,चौधरी नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने पहलवानों को समझाया कि अभी मेडल्स को गंगा नदी में न बहाएं. उन्होंने पहलवानों से मेडल लिए और पांच दिन का समय मांगा है.

किसान नेता नरेश टिकैत के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारी पहलवान हरिद्वार से रवाना हो गए.

बता दें कि पहलवान पुलिस और सरकार के रवैये से नाखुश होकर पहलवानों ने मंगलवार, 30 मई को शाम 6 बजे अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया था. पहलवानों के ऐलान करने के कुछ घंटों बाद हरिद्वार पुलिस ने कहा कि वह पहलवानों को ऐसा करने से नहीं रोकेगी.

पहलवानों  ने क्या ऐलान किया है?

ट्विटर पर साझा किए गए समान बयानों में पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगट ने कहा कि पहलवान हरिद्वार जाएंगे और शाम 6 बजे अपने पदक गंगा में विसर्जित करेंगे.

उन्होंने कहा है कि ये पदक हमारे जीवन, हमारी आत्मा हैं. आज उन्हें गंगा में विसर्जित करने के बाद जीने का कोई कारण नहीं रहेगा. इसलिए हम उसके बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन शुरू करेंगे.

हालांकि PTI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि यह राष्ट्रीय स्मारक है, प्रदर्शन स्थल नहीं है.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने देश के पहलवानों द्वारा जीते गए पदकों को राष्ट्रीय धरोहर बताया. उन्होंने कहा कि पदक (आंदोलनकारी पहलवानों द्वारा जीते गए) राष्ट्र, भारत के बच्चों और राष्ट्रीय ध्वज की धरोहर हैं.

बीकेयू (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आज एक ट्वीट के जरिए मुझे पता चला कि हमारे पहलवान हताशा में (हरिद्वार में) गंगा में अपने पदक विसर्जित करने जा रहे हैं.

टिकैत ने आंदोलन कर रहे पहलवानों से पदकों को पवित्र नदी में प्रवाहित करने के बारे में नहीं सोचने की गुजारिश करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पदक भारत की राष्ट्रपति को वापस कर दिए जाएंगे.

उन्होंने स्थानीय नागरिक, पुलिस और खुफिया अधिकारियों से पहलवानों से संपर्क करने और उन्हें मना करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पहलवानों की लड़ाई अकेले उनकी नहीं बल्कि पूरे देश की है.

अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई में पूरा देश उनके साथ है और आगे की कार्रवाई के लिए वाजिब फैसला लिया जाएगा और सरकार के साथ बातचीत करने की कोशिश की जाएगी.
राकेश टिकैत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"लोकतंत्र और खेल के लिए दुर्भाग्यपूर्ण"

गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें आज पहलवानों के हरिद्वार आने की सूचना नहीं दी थी. लाखों तीर्थयात्री आज हरिद्वार में हैं. हम गंगा सप्तमी अनुष्ठानों के प्रबंधन और प्रदर्शन पर विचार कर रहे हैं. हरिद्वार के राधे कृष्ण आश्रम के सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि

रिपोर्ट के मुताबिक यह हमारे लोकतंत्र और खेल के क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हमारे देश के शीर्ष पहलवानों को अपनी मेहनत की कमाई गंगा में डालने के लिए मजबूर किया जाता है.

तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के संयोजक संजय चोपड़ा ने कहा कि पहलवानों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. चोपड़ा ने कहा कि पहलवानों को "अपने विरोध को मीडिया का ध्यान आकर्षित करने वाली घटना में बदलने के बजाय" पुलिस जांच पूरी होने और आगे की कानूनी कार्रवाई का इंतजार करना चाहिए.

"पहलवानों को हरिद्वार में नहीं रोका जाएगा"- पुलिस

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पहलवान कुछ भी करने के लिए आजाद हैं. अगर वे अपने पदक पवित्र गंगा में विसर्जित करने आ रहे हैं तो हम उन्हें नहीं रोकेंगे. न ही मुझे अपने वरिष्ठ अधिकारियों से ऐसा कोई निर्देश मिला है.

लोग गंगा में सोना, चांदी और अस्थियां विसर्जित करते हैं और पहलवान चाहें तो अपने पदक विसर्जित कर सकते हैं. दशहरा के अवसर पर लगभग 15 लाख तीर्थयात्री गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार आते हैं और पहलवानों का भी स्वागत किया जाता है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, हरिद्वार

देश के टॉप पहलवान 23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे हैं और नाबालिग सहित खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. रविवार को, पुलिस ने उनमें से कई को हिरासत में ले लिया क्योंकि वे नए संसद भवन की ओर मार्च करने लगे थे. पुलिस ने विरोध स्थल पर लगे टेंटों को भी जबरन तोड़ दिया और पहलवानों के विरोध के आयोजकों पर दंगा करने और गैरकानूनी सभा करने के आरोप में उन पर केस दर्ज कर लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT