Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Wrestlers Protest: मेडल गंगा में बहाएंगे पहलवान,इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

Wrestlers Protest: मेडल गंगा में बहाएंगे पहलवान,इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

Wrestlers Protest: पहलवानों ने ऐलान किया है कि वे इंडिया गेट पर आमरण अंशन शुरू करेंगे.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Wrestler's Protest Live:धरने पर बैठे टिकैत, पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया</p></div>
i

Wrestler's Protest Live:धरने पर बैठे टिकैत, पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया

PTI

advertisement

जंतर-मंतर पर पहलवानों (Wrestlers Protest) के प्रदर्शन स्थल को दिल्ली पुलिस द्वारा उजाड़े जाने के बाद अब पहलवानों ने अगले कदम की घोषणा कर दी है. पहलवान पुलिस और सरकार के रवैये से नाखुश होकर अब मंगलवार, 30 मई को शाम 6 बजे अपने मेडल गंगा में बहाने जा रहे हैं. इतना ही नहीं, इसके बाद पहलवानों ने इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है.

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए इस कदम की घोषणा की.

पहलवानों ने एक चिट्ठी शेयर की जिसमें लिखा है कि

"मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा हमारी मां है. जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था.

उन्होंने आगे लिखा, "ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही पवित्र मां गंगा ही हो सकती हैं, न की हमें मुखौटा बना फायदा लेने के लिए हमारे उत्पीड़क के साथ खड़ा हो जाने वाला हमारा पवित्र तंत्र"

इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे पहलवान

पहलवानों ने लिखा है, "मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा हमारी मां है. जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था."

"ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही पवित्र मां गंगा ही हो सकती हैं, न की हमें मुखौटा बना फायदा लेने के लिए हमारे उत्पीड़क के साथ खड़ा हो जाने वाला हमारा पवित्र तंत्र"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसमें आगे लिखा है, "मेडल हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं. इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब रह नहीं जाएगा. इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. इंडिया गेट हमारे लिए इन शहीदों की जगह है जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी. हम उनके जितने पवित्र तो नहीं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT