Home News India 'पोडियम से फुटपाथ तक' - पहलवानों ने फिर शुरू किया प्रदर्शन - तस्वीरें
'पोडियम से फुटपाथ तक' - पहलवानों ने फिर शुरू किया प्रदर्शन - तस्वीरें
Wretler's Protest: कुश्ती महासंघ के कुछ कोच और अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
Photos: भारत के दिग्गज पहलवानों ने फिर शुरू किया विरोध प्रदर्शन, क्या है मामला?
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
भारत के कई दिग्गज पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के खिलाफ एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिसमें साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) समेत कई दिग्गज पहलवान शामिल हैं. पहलवानों का आरोप है कि कुश्ती महासंघ के कुछ कोच और अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है.
कई दिग्गज भारतीय पहलवानों ने रविवार, 23 अप्रैल को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन तीन महीनों के बाद फिर से शुरू कर दिया है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
पहलवान विनेश फोगाट ने तस्वीर को ट्वीट कर लिखा, "पोडियम से फुटपाथ तक. आधी रात खुले आसमान के नीचे न्याय की आस में."
(फोटो- ट्विटर)
ओलंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक ने भी कहा कि दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की.
(फोटो- पीटीआई)
साक्षी मलिक ने कहा कि, "एक नाबालिग सहित सात लड़कियों ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के संबंध में सीपी पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए. हम 2.5 महीने से इंतजार कर रहे हैं..."
(फोटो- पीटीआई)
पहलवान विनेश फोगट ने कहा, "हम यहीं खाएंगे और यहीं सोएंगे, जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता. समिति या मंत्रालय कोई हमारी समस्याओं का जवाब नहीं देता है. अब तीन महीने हो गए हैं."
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस साल जनवरी में, विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई प्रसिद्ध भारतीय पहलवानों ने सिंह और WFI के कुछ कोच पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.
(फोटो- पीटीआई)
इसके बाद सरकार ने इन आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई थी, पीड़ितों के बयान दर्ज किए थे. लेकिन ना ही उस पर कोई अपडेट आया और ना ही उस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया.
(फोटो- पीटीआई)
वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं इस पद पर चुनाव लड़कर आया हूं और WFI के प्रतिनिधियों द्वारा चुना गया हूं.
(फोटो- पीटीआई)
दिल्ली महिला आयोग (DCW) में भी शिकायत दर्ज की गई है. DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने 23 अप्रैल को दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया, "नाबालिग सहित कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी व्यक्ति भारत के कुश्ती महासंघ के कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के अपराध में शामिल रहा है."
(फोटो- पीटीआई)
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर कहा कि, "इस बार, सभी राजनीतिक दल हमारे साथ विरोध में शामिल हो सकते हैं. चाहे वह बीजेपी, कांग्रेस, या आम आदमी पार्टी या कोई अन्य पार्टी हो ... हमारा किसी भी पार्टी से संबंध नहीं हैं ..."