advertisement
WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं और पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस बीच पहलवानों को 1983 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों का समर्थन मिला है. जिनमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, दिलीप वेंगसरकर और मदनलाल समेत कई बड़े क्रिकेटर्स शामिल हैं.
28 मई को पहलवानों के नई संसद भवन की तरफ मार्च करने पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. हालांकि, बाद में पहलवानों को छोड़ भी दिया गया था. इतना ही नहीं दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना स्थल को साफ कर पहलवानों को जंतर मंतर वापस ना आने कि हिदायत दी गई थी .जिसके बाद अलग-अलग हलको से इसकी आलोचना भी की गई थी.
इसके बाद 30 मई को पहलवान हरिद्वार पहुंचे थे और ओलंपिक समेत कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीते पदकों को गंगा में बहाने का एलान किया था हालांकि किसान नेता नरेश टिकैत ने हरिद्वार पहुंच कर पहलवानों को मना लिया था उनके अनुरोध पर पहलवानों ने गंगा में पदक बहाने के फैसले को टाल दिया दिया था और अपने मेडल नरेश टिकैत को दे दिए थे.
PTI के हवाले से जारी किए गए साझा बयान में 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम ने कहा कि...
सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, के श्रीकांत, सैयद किरमानी, यशपाल शर्मा, मदन लाल, बलविंदर सिंह संधू, संदीप पाटिल, कीर्ति आजाद और रोजर बिन्नी जैसे स्टार्स से वाली भारतीय टीम ने 25 जून, 1983 को लॉर्ड्स में खेले गए यादगार फाइनल में हिस्सा लिया था और टीम को जीत दिलाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)