ADVERTISEMENTREMOVE AD

बृजभूषण पर 7 पहलवानों के FIR में आरोप-होटल में छेड़छाड़,सेक्सुअल फेवर,धमकी भी दी

Wrestlers FIR Allegations |FIR में कम से कम 15 मौकों पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ एक नाबालिग लड़की समेत सात महिला पहलवानों ने FIR में क्या-क्या आरोप लगाए इसकी जानकारी सामने आ गई है. क्विंट हिंदी को मिली FIR की कॉपी में हैरान कर देने वाले आरोपों का जिक्र है.

इसमें लड़कियों के टी-शर्ट खींचने से लेकर स्तन पर हाथ फेरने और सेक्स करने तक के ऑफर देने जैसी गंभीर बातें कही गई हैं. इन पहलवानों के नाम को हम उजागर नहीं कर रहे, लेकिन इसमें कम से कम 15 मौकों पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक FIR में 4 धाराएं, दूसरी में POCSO

पहली FIR में दोनों 4 धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसमें 6 पहलवानों के बयान है. इसमें धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमाल या आपराधिक बल प्रयोग करना), धारा 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना) और 34 ( कई आपराधिक कृत्यों को एक सामान्य इरादे से अंजाम देना) शामिल है. पहली FIR में बृजभूषण सिंह के अलावा WFI सचिव विनोद तोमर का भी नाम है. इनमें जिन घटनाओं का जिक्र है वो भारत और विदेशों में 2012 से 2022 तक हुई हैं.

दूसरी FIR POCSO अधिनियम की धारा 10 के तहत दर्ज की गई है, जिसमें पांच से सात साल की कैद होती है.

नाबालिग लड़की की तरफ से शिकायत उसके पिता ने दर्ज कराई. इसमें आरोप है कि बृजभूषण सिंह ने फोटो लेने के बहाने जोर से लड़की का हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचा, जोर से उसका कंधा दबाया और स्तन पर हाथ फेरा.

0

6 पहलवानों ने अपनी-अपनी शिकायत में क्या आरोप लगाए?

पहलवान 1

पहली महिला पहलवान ने अपनी शिकायत में कहा कि, “एक दिन जब मैं होटल के रेस्तरां में डिनर के लिए गई थी, तो बृजभूषण ने मुझे अलग से अपनी टेबल पर बुलाया... मैं स्तब्ध रह गई. मेरी मर्जी के बिना, मेरे स्तन पर अपना हाथ रखा और धीरे-धीरे पेट तक ले आया. वो फिर से हाथ स्तन पर ले गया और पेट पर लाया, ऐसा उसने 3-4 बार किया."

"WFI के ऑफिस में मेरी सहमति के बिना मेरे हाथ, घुटने, जांघों और कंधों को अनुचित तरीके से छूआ. मैं उसी क्षण कांपने लगी... मेरी सांस चेक करने के बहाने उसने मेरे स्तन पर हाथ रखा. उसका एकमात्र इरादा मुझे गलत तरीके से छूने का था."

पहलवान 2

दूसरी महिला पहलवान ने कहा कि, “जब मैं मैट पर लेटी हुई थी, बृजभूषण मेरे पास आया और मेरी टी-शर्ट ऊपर करके सांस की जांच के बहाने मेरे स्तन और पेट पर हाथ फेरना शुरू कर दिया. मेरे कोच भी वहां नहीं थे”

पहलवान ने आगे कहा, “जब मैं WFI ऑफिस में गई तो… एक आदमी मुझे बृजभूषण के कमरे में ले गया… मेरे भाई को बाहर ही रोक दिया गया. कमरे का दरवाजा बंद कर बृजभूषण ने मुझे अपनी ओर खींच लिया और जबरदस्ती करने की कोशिश की.'

Wrestlers FIR Allegations |FIR में कम से कम 15 मौकों पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं.

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवान

PTI

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहलवान 3

“बृजभूषण ने फोन पर मुझे मेरे माता-पिता से बात कराई, क्योंकि उस समय मेरे पास निजी मोबाइल नहीं था… इसके बाद उसने मुझे अपने बिस्तर पर बुलाया और मेरी अनुमति के बिना जबरदस्ती गले लगा लिया."

तीसरी महिला पहलवान ने अपने आरोप में कहा कि "मुझे ऑफर दिया गया कि अगर मैं उसके साथ सेक्स करती हूं तो वो मुझे सप्लीमेंट्स दिलाएगा."

पहलवान 4

चौथी महिला पहलवान ने अपने आरोप में कहा है कि "मुझे बृजभूषण ने बुलाया, मेरी सांस की जांच करने के बहाने टी-शर्ट खींची और अपना हाथ मेरी नाभि पर हाथ रख दिया...चूंकि बृजभूषण हमेशा अभद्र बातों और इशारों के लिए मौके ढ़ूंढता रहता था... इसलिए हम सब लड़कियों ने तय किया कि हम एक साथ ही नाश्ते, दोपहर के चंल या रात के खाने के लिए जाएंगे."

पहलवान 5

पांचवी शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि मैं टीम फोटोग्राफ के लिए अंतिम पंक्ति में खड़ी थी. बृजभूषण आकर मेरे बगल में खड़ा हो गया. अचानक से उसने अपना हाथ मेरी कमर के नीचे शरीर के पिछले हिस्से (नितंब) पर रखा. मैं स्तब्ध रह गई... मैंने भागने की कोशिश की तो उसने मेरा हाथ कस के पकड़ लिया."

Wrestlers FIR Allegations |FIR में कम से कम 15 मौकों पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं.

प्रदर्शन के दौरान साक्षी मलिक को हिरासत में लेती पुलिस

IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहलवान 6

FIR में छठी पहलवान ने आरोप लगाते हुए कहा, "बृजभूषण ने मेरे साथ फोटो लेने के बहाने कंधे पर हाथ रखकर मुझे अपनी तरफ खींचा, मैं उसके बर्ताव से असहज थी. मैंने बार-बार उसे दूर धकेलने की कोशिश की. इसपर उसने मुझे धमकाते हुए कहा, 'ज्यादा स्मार्ट बन रही है क्या ...आगे कोई प्रतियोगिता नहीं खेलनी क्या तुझे?'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×