advertisement
बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने 28 मई को हिरासत में ले लिया क्योंकि वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृज भूषण शरण (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 'महिला महापंचायत' आयोजित करने के लिए संसद तक मार्च कर रहे थे.
पहलवानों के धरना स्थल को भी पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. इसको लेकर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, कांग्रेस पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने इसे लेकर पीएम मोदी और बीजेपी को घेरा शुरू कर दिया है.
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, " राज्याभिषेक पूरा हुआ - 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!"
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, "भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है."
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि, "जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक, विनेश फोगट और अन्य पहलवानों के साथ मारपीट की, उसकी कड़ी निंदा करती हूं. यह शर्मनाक है कि हमारे चैंपियंस के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है. लोकतंत्र सहिष्णुता में निहित है लेकिन निरंकुश ताकतें असहिष्णुता और असंतोष को दबाने पर पनपती हैं. मैं मांग करती हूं कि उन्हें पुलिस द्वारा तुरंत रिहा किया जाए. मैं हमारे पहलवानों के साथ खड़ी हूं."
राष्ट्रीय लोकदल ने ट्वीट किया, "बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने के बजाय, दिल्ली पुलिस शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर रही है? शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना देश में सभी का मौलिक अधिकार है, (यह) बहुत दुखद है."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साक्षी मालिक का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा कि, "देश का मान बढ़ाने वाले हमारे खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बेहद गलत एवं निंदनीय."
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा कि, "नई संसद के उद्घाटन का हक़ राष्ट्रपति जी से छीना, सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा! BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा हैं
1. लोकतंत्र
2. राष्ट्रवाद
3. बेटी बचाओ
याद रहे मोदी जी, लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं, जनता की आवाज़ से चलता है."
शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,
"विश्व चैंपियन.
भारत की बेटियां.
उनके सम्मान के लिए लड़ रहे हैं.
सांसद की सुरक्षा जारी है.
भारत सरकार खुद को शर्मसार करती है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)