advertisement
'forbidden' love की कीमत क्या है- पारिवावालों का विरोध, उत्पीड़न और सामाजिक बहिष्कार? लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के एक अंतरधार्मिक कपल (24 वर्षीय आकिब और 22 वर्षीय मानवी) को इसकी कुछ ज्यादा बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है.
अप्रैल 2022 में आकिब और मानवी की शादी हुई थी, तब से ही ये कपल इधर-उधर भाग रहा है. मानवी ने द क्विंट को बताया कि "क्योंकि हम एक ही धर्म को नहीं मानते हैं इसलिए समाज अभी भी हमारे और हमारे रिश्ते के खिलाफ है. हम एक साल बाद भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं."
यहां तक कि आकिब के परिवार को भी हमारे प्यार और शादी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. लगभग उसी समय, उनके एकमात्र घर को ध्वस्त कर दिया गया, उनके आठ सदस्यों के परिवार को अपमानित किया गया और उनकी गरिमा को लूट लिया गया.
23 अप्रैल 2022 को, इस अंतरधार्मिक कपल जोकि वयस्क हैं और सहमति से एक साथ हैं, को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा यह कहते हुए संरक्षण (प्रोटेक्शन) दिया गया था कि "उन्हें अपनी पसंद का जीवन साथी चुनने का अधिकार है." लेकिन इसके बावजूद भी आकिब का घर तोड़ा गया और अभी तक ये जोड़ा भागने को मजबूर है.
इस कपल को अपने प्यार के लिए क्या कीमत चुकानी पड़ी? यह कहानी इसी को दर्शाती है.
आकिब और मानवी स्कूल में मिले थे, वहीं इनको एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इससे पहले कि वे एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इज़हार करते, वे दस साल तक दोस्त रहे. आकिब ने उस समय तक एक सरकारी अधिकारी के लिए ड्राइवर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था, जबकि मानवी मास्टर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई कर रही थी.
मानवी ने जब अपने रिश्ते के बारे में अपने माता-पिता को बताया, उसके बाद चीजें तेजी से आगे बढ़ीं. माता-पिता गुस्सा होकर मानवी को पड़ोस के जिले (जबलपुर) के कुंडम में उसकी बुआ के घर भेज दिया.
मानवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके परिजनों ने उसे परेशान किया और एक महीने तक घर से बाहर नहीं निकलने दिया. उसने द क्विंट को बताया कि "मैं सदमे, पीड़ा और निराशा में थी. मैं रोते हुए दिन गुजारती थी."
लेकिन 3 अप्रैल, 2022 की रात सफेद दुपट्टे से अपना चेहरा ढंके हुए मानवी घर की छत से भाग निकली.
अपने फैसले से व्याकुल होकर 4 अप्रैल को तड़के मानवी रोते हुए अपनी बुआ के घर से चली गई. इसके बाद उसने रास्ते में गुजरते हुए दो लोगों से फोन मांगा और आकिब को फोन किया.
आकिब ने कहा, "मैं जबलपुर गया, उसे वहां लिया और उसके बाद से हर मोड़ पर मैं उसके साथ हूं."
जिस दिन जबलपुर में आकिब और मानवी एक-दूजे के हुए, उसी दिन से डिंडोरी में आकिब के परिवार के लिए शर्मिंदिगी, बदनामी और दमन का चक्र शुरू हो गया.
मानवी के भाई मोहित ने 5 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि आकिब ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है.
मोहित की डिंडोरी में मोबाइल फोन की दुकान है. पिछले एक महीने में क्विंट ने कई बार मोहित से संपर्क किया, लेकिन उसने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और उसका केवल इतना कहना है कि "परिवार में कोई भी मानवी के संपर्क में नहीं है."
मोहित की शिकायत के आधार पर, डिंडोरी के शाहपुरा पुलिस स्टेशन में आकिब के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 (अपहरण की सजा) और 386 (किसी व्यक्ति को मॄत्यु या गंभीर आघात के भय में डालकर ज़बरदस्ती वसूली करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
4 अप्रैल को सुबह करीब 10.48 बजे, आकिब के पिता हबीब (पहचान छिपाने के लिए नाम बदल दिया गया है) ने फोन पर इस कपल से बात की थी. उन्होंने कहा कि मैंने इनसे तुरंत डिंडोरी वापस लौटने की सलाह दी थी.
5 अप्रैल को, पुलिस ने हबीब को शाहपुरा पुलिस स्टेशन बुलाया और कथित तौर पर उन्हें अपना पता बताने के लिए मजबूर किया.
हबीब के मुताबिक, जब उन्होंने पुलिस स्टेशन से दोबारा इस कपल से फोन पर संपर्क किया तब एक कर्मचारी ने उन्हें डिंडौरी लौटने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.""
मानवी और आकिब शहडोल से छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पहुंचे.
यहां तक कि हबीब को कथित रूप से अभी भी पुलिस थाने में रखा गया था, लेकिन इसके बावजूद भी दक्षिणपंथी समूह प्रशासन से लगातार आकिब के परिवार के खिलाफ "कार्रवाई करने" की मांग कर रहे थे.
7 अप्रैल को दंतेवाड़ा के एक मंदिर में मानवी और आकिब शादी के बंधन में बंध गए.
कुछ घंटे बाद, बीजेपी के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे, बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, और कई अन्य प्रदर्शनकारियों ने आकिब के घर पर "बुलडोजर एक्शन" की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 45 को ब्लॉक कर दिया.
प्रदर्शनकारियों से जिला कलेक्टर और डिंडोरी के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट ने मुलाकात की और अगले दिन 8 अप्रैल को आकिब के घर जोकि उनके पिता हबीब के नाम पर था, को तोड़ दिया गया.
राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि घर सरकारी जमीन पर बनाया गया था. इस तोड़-फोड़ और आकिब के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बीच कोई संबंध नहीं था.
इसके अलावा, यह भी कहा गया कि हबीब को 30 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया था और एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद 6 अप्रैल को तोड़ने की कार्यवाही के अंतिम आदेश जारी किए गए थे.
हालांकि, विध्वंस के तुरंत बाद, जिला कलेक्टर के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया कि : "कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने डिंडोरी जिले में एक छात्रा के अपहरण के आरोपी आकिब खान की दुकान और घर को ढहा दिया है..."
मानवी ने आरोप लगाते हुए द क्विंट से कहा कि "आकिब के घर को अंधाधुंध तरीके से तोड़ दिया गया. उसके परिवार को उस अपराध के लिए सजा दी गई जो उन्होंने किया ही नहीं था." मानवी ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था और इसे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए गुहार लगाते हुए अपने परिचितों और पत्रकारों के साथ साझा किया था.
जैसे ही विध्वंस की काली छाया पड़ी, आकिब और मानवी दंतेवाड़ा में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे. वे लगातार घूम रहे थे, लेकिन अपने ठिकाने के बारे में चुप्पी साधे रहते थे. क्योंकि उन्हें इस बात का डर था कि कहीं ऐसा न हो कि पुलिस आकिब के परिवार को उनकी लोकेशन का खुलासा करने के लिए मजबूर कर दे.
एक पखवाड़े के बाद, उन्होंने महसूस किया कि वे आगे नहीं बढ़ सकते और उन्होंने कोर्ट से सुरक्षा (प्रोटेक्शन) लेने का फैसला किया.
18 अप्रैल को, मानवी ने सिंगल जज बेंच के सामने बयान दर्ज कराया, जिसकी अध्यक्षता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति नंदिता दुबे कर रही हैं.
22 अप्रैल को, उच्च न्यायालय ने मानवी और आकिब के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया था कि याचिकाकर्ता (मानवी) "वयस्क है जिसने स्वेच्छा से 24 वर्षीय आकिब से शादी की है."
अपनी याचिका में, मानवी ने यह भी आरोप लगाया था कि उन्हें अपनी जान का खतरा है, और उनके परिवार, दक्षिणपंथी समूहों और उनके समुदाय के लोगों से आगे और परेशानी होने का डर है. इस पर अदालत ने कहा था कि "पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी."
इसके बाद मानवी ने पुलिस को एक लिखित बयान दिया और कहा :
मानवी के बयान और कोर्ट के आदेश की वजह से आकिब के खिलाफ अपहरण का मामला खारिज हो गया.
आकिब के खिलाफ मामला खारिज किए जाने और कोर्ट द्वारा सुरक्षा प्रदान किए जाने के आदेश के बाद इस कपल ने वापस डिंडोरी लौटने का साहस जुटाया. लेकिन यहां वे ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए.
पांच महीने के संघर्ष के बाद आखिरकार इस जोड़े ने डिंडोरी छोड़ने का फैसला किया.
इस बीच, हबीब, जिन्होंने अपने तीन बेटों और तीन बेटियों के लिए घर बनाने में अपना खून और पसीना लगाया था, वे हर अपने नुकसान को लेकर आंसू बहाते हैं.
उन्होंने (हबीब ने) आगे कहा कि उनके दो बच्चे अपनी परीक्षा में नहीं शामिल हो सके, और उन्हें एक शैक्षणिक वर्ष छोड़ना पड़ा.
2015 में स्थानीय पार्षद का चुनाव लड़ने वाली एक गृहिणी, आकिब की मां अमीना (पहचान छिपाने के लिए नाम बदल दिया गया) ने कहा कि "हमारे घर पर बुलडोजर चलाकर, परिवार की प्रतिष्ठा और सम्मान को हमेशा के लिए कलंकित कर दिया गया है."
हबीब ने कहा, "उन्होंने सिर्फ ईंट-गारे को नहीं तोड़ा. उन्होंने एक खुशहाल परिवार को बर्बाद कर दिया. उन्होंने मेरे बच्चों की उम्मीदों को कुचल दिया, उन्होंने उनकी शिक्षा पर पानी फेर दिया और सामान्य जिंदगी के विचार को ध्वस्त कर दिया."
अपनी और मानवी की मौजूदा लोकेशन का खुलासा किए बगैर आकिब ने द क्विंट को फोन पर बताया कि "हम जानते हैं कि दक्षिणपंथी समूह यहां हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकते, लेकिन हम चांस नहीं ले सकते."
आकिब ने कहा कि "मैं हमेशा सतर्क रहता हूं, मेन गेट के ताले की दो बार जांच करता हूं, जब भी मैं घर से बाहर निकलता हूं, मानवी को मेरे जाने के बाद ताला लगा लेने के लिए कहता हूं."
आकिब वर्तमान में एक निजी कंपनी में बतौर ऑफिस बॉय कार्यरत हैं और 15,000 रुपये मासिक कमाते हैं. उन्होंने कहा, 'गुजारा करना बहुत मुश्किल है.'
मानवी भी काम करना शुरू करना चाहती हैं, लेकिन उनके डॉक्यूमेंट्स उनके परिवार के पास हैं. मानवी का कहना है कि "मुझे उन्हें (डॉक्यूमेंट्स को) वापस लाने में मुश्किल हो रही है. जैसे ही मैं उन्हें हासिल कर लूंगी, मैं अपनी मास्टर डिग्री पूरी करूंगी और नौकरी की तलाश शुरू करूंगी."
मानवी ने कई बार अपनी मां से दोबारा जुड़ने की कोशिश की है. मानवी का कहना है कि "भले ही वह मुझसे बात करती है, लेकिन वह मेरी शादी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है." हालांकि, मानवी जल्दी से स्पष्ट करती हैं कि "सामाजिक दबाव" ने उनकी मां के साथ उनके संबंधों को "फिर से वापसी न होने पाने की स्थिति" पर धकेल दिया होगा. दूसरी ओर, मानवी और उनकी सास अमीना के बीच नजदीकियां बढ़ गई हैं, दोनों हर दिन बात करके एक-दूसरे को सांत्वना देती हैं.
इसी बीच, अमीना ने कहा कि "भले ही हम एक ही छत के नीचे नहीं रह रहे हैं, लेकिन मानवी मेरा परिवार है. मुझे बस इस बात का अफसोस है कि मैं उसका उस तरह स्वागत नहीं कर पाई, जैसा मैं चाहती थी... आकिब की शादी को लेकर मैंने बड़े सपने देखे थे... मैं उस दिन तब तक डांस करने के सपने देखे थे जब तक कि मेरा दिल संतुष्ट न हो जाए."
तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद, आकिब और मानवी अपने रिश्ते में सुकून पाने में कामयाब रहे हैं.
मानवी कहती हैं कि "प्यार एक ताकतवर चीज है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आप उनके लिए, उनके साथ सब कुछ कर सकते हैं. मेरे मामले में भी सारी ताकत, इच्छाशक्ति और तमाम बाधाओं से लड़ने का साहस हमारे बीच के प्यार से ही आया है. मैंने आकिब को अपने जीवन साथी के रूप में चुना है, और हम सभी बाधाओं को पार कर जाएंगे."
आकिब ने कहा "लेकिन मैं उसके लिए कुछ भी करूंगा. हमारी किस्मत में लिखा है कि हम हर सुख-दुख में साथ रहेंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)