Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hemant Soren बोले- "ED ने माना ये घोटाला 2 साल का नहीं है" लेकिन उनसे नहीं पूछते

Hemant Soren बोले- "ED ने माना ये घोटाला 2 साल का नहीं है" लेकिन उनसे नहीं पूछते

Hemant Soren ने कहा- वे हमारी सरकार गिराना चाहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि हम आदिवासियों को मजबूत करेंगे.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Jharkhand: 2019 में उखाड़ फेंकी थी डबल इंजन की सरकार- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  </p></div>
i

Jharkhand: 2019 में उखाड़ फेंकी थी डबल इंजन की सरकार- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से ईडी (ED) ने 17 नवंबर को लगभग 10 घंटे की पूछताछ की. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं ने लगातार इसका विरोध किया. ईडी से पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा.

कल हम ईडी के ऑफिस गए थे और लगभग 8 घंटों तक सवाल जवाब हुए. पूछताछ के दौरान हमने उनसे पूछा कि आपने जो आरोप लगाए क्या वो दो सालों में हो सकता है? 1000 करोड़ रुपये का घोटाला दो सालों में कैसे हो सकता है तो ईडी ने कहा कि ये घोटाला दो साल का नहीं है. जब 2 साल का आरोप नहीं है तो पूर्व सरकार को क्यों नहीं बोलते हो. हमने उनसे कहा कि अगर आप ईमानदारी से दूध का दूध और पानी का पानी करोगे तो सरकार का पूर्ण समर्थन एजेंसियों को मिलेगा.
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड
हेमंत सोरेन ने कहा कि, आज सरकार की लोकप्रियता जिस तरीके से बढ़ रही है. जिस तरह से सरकार पंचायत स्तर पर विकास कामों को पहुंचा रही है. ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर रही है उनसे बीजेपी वालों के पेट में दर्द हो रहा है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि, बीजेपी ने अपने कार्यकाल के वक्त क्या किया. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार ने केवल बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों को इधर-उधर दौड़ाया. हेमंत सोरेन ने कहा कि, बीजेपी सरकार ने आदिवासियों को गुमराह किया है और इसीलिए आदिवासियों ने 2019 में डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंका और हमें चुना.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि, आदिवासियों की भलाई करने वाली उनकी सरकार को गिराने का षड्यंत्र किया जा रहा है. वे हमारी सरकार इसलिए गिराने चाहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि हम आदिवासियों को इतना मजबूत करेंगे कि बाहर से आने वालों को बाहर कर दिया जाएगा.

सीएम ने कहा कि आखिर गैर बीजेपी शासित राज्यों पर ही ईडी की कार्रवाई क्यों हो रही है. आजतक सिर्फ व्यापारी ही देश का करोड़ों रुपये लेकर विदेश भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य और युवाओं की बद से बदतर स्थिति बना दी है. दूसरी तरफ आदिवासी मूलवासी बच्चों को आज हमारी सरकार बीडीओ, सीओ बना रही है. रोजगार की व्यवस्था हो रही है.

सीएम ने कहा कि संघर्ष करना हम गरीबों के लिए सदियों का इतिहास रहा है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी इन लोगों ने परेशान किया, लेकिन क्या हुआ. आज शिबू सोरेन के ऊपर कोई भी दाग नहीं लगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT