advertisement
झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से ईडी (ED) ने 17 नवंबर को लगभग 10 घंटे की पूछताछ की. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं ने लगातार इसका विरोध किया. ईडी से पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा.
हेमंत सोरेन ने कहा कि, बीजेपी ने अपने कार्यकाल के वक्त क्या किया. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सरकार ने केवल बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों को इधर-उधर दौड़ाया. हेमंत सोरेन ने कहा कि, बीजेपी सरकार ने आदिवासियों को गुमराह किया है और इसीलिए आदिवासियों ने 2019 में डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंका और हमें चुना.
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि, आदिवासियों की भलाई करने वाली उनकी सरकार को गिराने का षड्यंत्र किया जा रहा है. वे हमारी सरकार इसलिए गिराने चाहते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि हम आदिवासियों को इतना मजबूत करेंगे कि बाहर से आने वालों को बाहर कर दिया जाएगा.
सीएम ने कहा कि आखिर गैर बीजेपी शासित राज्यों पर ही ईडी की कार्रवाई क्यों हो रही है. आजतक सिर्फ व्यापारी ही देश का करोड़ों रुपये लेकर विदेश भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राज्य और युवाओं की बद से बदतर स्थिति बना दी है. दूसरी तरफ आदिवासी मूलवासी बच्चों को आज हमारी सरकार बीडीओ, सीओ बना रही है. रोजगार की व्यवस्था हो रही है.
सीएम ने कहा कि संघर्ष करना हम गरीबों के लिए सदियों का इतिहास रहा है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी इन लोगों ने परेशान किया, लेकिन क्या हुआ. आज शिबू सोरेन के ऊपर कोई भी दाग नहीं लगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)