Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हेमंत सोरेन विधायकों के साथ 'पिकनिक' कर बचा रहे सरकार- झारखंड में आज क्या हुआ?

हेमंत सोरेन विधायकों के साथ 'पिकनिक' कर बचा रहे सरकार- झारखंड में आज क्या हुआ?

Jharkhand Political Crisis: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस विधायकों की बैठक होनी है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हेमंत सोरेन विधायकों के साथ 'पिकनिक' कर बचा रहे सरकार- झारखंड में आज क्या हुआ?</p></div>
i

हेमंत सोरेन विधायकों के साथ 'पिकनिक' कर बचा रहे सरकार- झारखंड में आज क्या हुआ?

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

झारखंड में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य विधायकों को लेकर बसें शनिवार, 27 अगस्त की देर शाम रांची में सीएम आवास पर वापस लौट आईं. सीएम सोरेन अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए बोरिया बिस्तर समेट कर दिन भर लतरातू डैम पर पिकनिक करते रहे. देर शाम लौटने के बाद रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. यहां जानिए आज दिन भर झारखंड के सियासी गलियारे में क्या कुछ हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

इधर शुरू हो चुकी बीजेपी की तैयारी

दूसरी तरफ बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक गिरिडीह जिले में शुरू हो चुकी है. बैठक में झारखंड के सभी जिलों के नेता, सांसद, विधायक, केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं.

बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी बैठक शुरू

फोटो- एक्सेस्ड बाय क्विंट

बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी बैठक शुरू

फोटो- एक्सेस्ड बाय क्विंट

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि, "झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार कुछ विधायक रात के 2 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं, ज्यादातर विधायक जाने में आनाकानी कर रहे हैं वे जेएमएम के वरिष्ठ नेता विधायक बसंत सोरेन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, कुछ बसें रांची में खड़ी है विधायकों के इंतजार में."

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "बीजेपी के नालायकों ने 20 वर्षों तक राज्य को खोखला करने का काम किया है. आदिवासियों-मूलवासियों, पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी दीदियों, सरकारी कर्मचारियों, महिला, युवा, किसानों, बुजुर्गों को इन्होंने सिर्फ लाठी-डंडा दिया है. हमारी सरकार आने के बाद, हमने संवेदनशीलता के साथ-साथ अधिकार देना शुरू किया."

जानिए झारखंड मुक्ति मोर्चा में कौन-कौन हैं विधायक

हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, सीता सोरेन, भूषण तिर्की, चमरा लिंडा, वैद्यनाथ राम, मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी, विकास सिंह मुंडा, जिग्गा सुसारन होरो, निरल पुर्ती, दीपक बिरुआ, दशरथ गगराई, चंपई सोरेन, संजीव सरदार, रामदास सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, सुखराम उरांव, सविता महतो, सुदिव्य कुमार सोनू, जगरनाथ महतो, मथुरा प्रसाद महतो, सरफराज अहमद, दिनेश विलियम मरांडी, स्टीफन मरांडी, रविंद्रनाथ महतो, नलिन सोरेन, लोबिन हेंब्रम, हफिजुल हसन अंसारी.

झारखंड (Jharkhand) में शनिवार को जहां एकतरफ राजनीतिक संकट गहराया . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की सदस्यता पर फैसला आना है, जो राज्य के राज्यपाल के पास बंद लिफाफे में है.

इस बीच बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि झारखंड के विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Jharkhand Political Crisis Live News Update: CM के घर से बस में बाहर निकले विधायक

CM हेमंत सोरेन के घर पर हुई बैठक के बाद विधायक तीन बसों में बाहर निकले हैं. बता दें इस बैठक में सारे विधायक अपना सामान लेकर पहुंचे थे.

फोटो- क्विंट

फोटो- क्विंट

झारखंड कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 अगस्त की रात 8:30 बजे होगी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे करेंगे.

Jharkhand Political Crisis Live News Update: हेमंत सोरेन विधायकों को बसों में खूंटी के रिजॉर्ट ले जा रहे हैं.

Jharkhand Political Crisis Live News Update: झारखंड सरकार को भी ऑपरेशन लोटस का खतरा है- जेएमएम नेता महुआ मांझी

जेएमएम के राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने कहा कि, झारखंड सरकार को भी ऑपरेशन लोटस का खतरा, मोबाइल से सभी एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे.

जब विधायकों के बैठक में शामिल होने की बात पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि कुछ विधायक बीमार हैं, जो बैठक में नहीं आ सके.

Jharkhand Political Crisis Live News Update: "हंसते हंसते कट जाएंगे रस्ते ! हम सब साथ हैं !"- झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष

बस में मौजूद अन्य विधाकयकों के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कैप्शन लिखा है कि- हंसते हंसते कट जाएंगे रस्ते ! हम सब साथ हैं !

Jharkhand Political Crisis Live News Update: CM हेमंत सोरेन विधायकों के साथ लतरातू डैम पहुंचे

झारखंड में सियासी तूफान मचा हुआ है. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सोरेन की विधायकी जा सकती है,इस बीच JMM को डर है कि कहीं बीजेपी उनके विधायक तोड़ न ले इसलिए वो सत्ताधारी दल के अपने विधायकों को लेकर रिजॉर्ट में पहुंच गई है. खुद CM हेमंत सोरेन विधायकों के साथ लतरातू डैम पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Jharkhand Political Crisis Live News Update: पुलिस ने लतरातू डैम से पहले मीडिया कर्मियों को रास्ते में रोका

लतरातू डैम में फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों को इस जगह पर जाने से पुलिस रोक रही है. बताया जा रहा है कि सभी विधायक यहां पिकनिक मना कर शाम तक रांची लौट आएंगे. इसके बाद कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ विधायक दल की बैठक होनी है.

Jharkhand Political Crisis Live News Update: झारखंड विधानसभा की मौजूदा स्थिति

Jharkhand Political Crisis Live News Update: "झारखंड सरकार मटन खाने के लिए परेशान"- BJP MP निशिकांत दुबे

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक ट्वीट में यह हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया है कि झारखंड के किसान सुखे से हलकान हैं लेकिन झारखंड सरकार मटन खाने के लिए परेशान है. उनका यह कटाक्ष उस मीडिया रिपोर्ट पर था जिसमें दावा किया गया है कि कल झारखंड के विधायक रायपुर पहुंच सकते हैं और इस कारण रायपुर के होटल में सुरक्षा बढ़ाई गई है.

Jharkhand Political Crisis Live News Update: रात रांची लौटेंगे विधायक,कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के साथ बैठक 

कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय रांची शाम 7. 50 बने पहुंच रहे हैं, वो दिल्ली से निकल चुके हैं. साथ ही अभी लतरातू डैम में मौजूद विधायक रात साढ़े आठ बजे रांची लौटेंगे और फिर सभी विधायकों के साथ अविनाश पांडेय की बैठक है.

Jharkhand Political Crisis Live News Update: लतरातू डैम में विधायकों संग सोरेन का नौका विहार

सीएम हेमंत सोरेन के साथ लतरातू डैम से लौटे विधायक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यूपीए के विधायक लतरातू डैम पर गेस्ट हाउस में जाकर रुके थे जहां से सभी वापस आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस विधायकों की रात साढे 8 बजे बैठक है. वो सीएम हेमंत सोरेन से भी मिलेंगे.

Jharkhand Political Crisis Live News Update: रांची लौटकर CM हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे UPA विधायक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यूपीए के विधायक लतरातू डैम से वापस रांची लौट आये हैं. सभी UPA विधायक बसों में बैठकर सीएम सोरेन के आवास पर पहुंचे हैं. यहां 8:30 PM से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस विधायकों की बैठक तय है. मालूम हो कि अविनाश पांडे और CM सोरेन की भी मुलाकात होगी

रांची पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे

(फोटो- एक्सेसड बाई क्विंट)

इससे पहले लतरातू डैम से लौटते वक्त सीएम हेमंत सोरेन ने बीच रास्ते में बस रुकवाई और फिर वहां मौजूद बच्चों और महिलाओं से मिले. उन्होंने बच्चों को फ्रूटी और चिप्स के पैकेट दिए.

"राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए जमा हुए हैं"- अविनाश पांडे

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि "पिछले दिनों से जो गतिविधियां चल रही हैं, प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सभी विधायक और मंत्री यहां राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए हैं. हम यहां इस मामले पर चर्चा करेंगे".

Jharkhand Political Crisis Live News Update: रांची लौटे CM सोरेन और विधायक, कांग्रेस दल की बैठक जारी

रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है. झारखंड में जारी राजनीतिक हलचल के बीच रांची पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. वो बाद में सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे.

Published: 27 Aug 2022,01:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT