advertisement
झारखंड में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य विधायकों को लेकर बसें शनिवार, 27 अगस्त की देर शाम रांची में सीएम आवास पर वापस लौट आईं. सीएम सोरेन अपने विधायकों को टूटने से बचाने के लिए बोरिया बिस्तर समेट कर दिन भर लतरातू डैम पर पिकनिक करते रहे. देर शाम लौटने के बाद रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. यहां जानिए आज दिन भर झारखंड के सियासी गलियारे में क्या कुछ हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दूसरी तरफ बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक गिरिडीह जिले में शुरू हो चुकी है. बैठक में झारखंड के सभी जिलों के नेता, सांसद, विधायक, केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं.
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि, "झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार कुछ विधायक रात के 2 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं, ज्यादातर विधायक जाने में आनाकानी कर रहे हैं वे जेएमएम के वरिष्ठ नेता विधायक बसंत सोरेन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, कुछ बसें रांची में खड़ी है विधायकों के इंतजार में."
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "बीजेपी के नालायकों ने 20 वर्षों तक राज्य को खोखला करने का काम किया है. आदिवासियों-मूलवासियों, पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी दीदियों, सरकारी कर्मचारियों, महिला, युवा, किसानों, बुजुर्गों को इन्होंने सिर्फ लाठी-डंडा दिया है. हमारी सरकार आने के बाद, हमने संवेदनशीलता के साथ-साथ अधिकार देना शुरू किया."
हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, सीता सोरेन, भूषण तिर्की, चमरा लिंडा, वैद्यनाथ राम, मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी, विकास सिंह मुंडा, जिग्गा सुसारन होरो, निरल पुर्ती, दीपक बिरुआ, दशरथ गगराई, चंपई सोरेन, संजीव सरदार, रामदास सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, सुखराम उरांव, सविता महतो, सुदिव्य कुमार सोनू, जगरनाथ महतो, मथुरा प्रसाद महतो, सरफराज अहमद, दिनेश विलियम मरांडी, स्टीफन मरांडी, रविंद्रनाथ महतो, नलिन सोरेन, लोबिन हेंब्रम, हफिजुल हसन अंसारी.
झारखंड (Jharkhand) में शनिवार को जहां एकतरफ राजनीतिक संकट गहराया . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की सदस्यता पर फैसला आना है, जो राज्य के राज्यपाल के पास बंद लिफाफे में है.
इस बीच बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि झारखंड के विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
CM हेमंत सोरेन के घर पर हुई बैठक के बाद विधायक तीन बसों में बाहर निकले हैं. बता दें इस बैठक में सारे विधायक अपना सामान लेकर पहुंचे थे.
जेएमएम के राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने कहा कि, झारखंड सरकार को भी ऑपरेशन लोटस का खतरा, मोबाइल से सभी एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे.
जब विधायकों के बैठक में शामिल होने की बात पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि कुछ विधायक बीमार हैं, जो बैठक में नहीं आ सके.
बस में मौजूद अन्य विधाकयकों के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कैप्शन लिखा है कि- हंसते हंसते कट जाएंगे रस्ते ! हम सब साथ हैं !
झारखंड में सियासी तूफान मचा हुआ है. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सोरेन की विधायकी जा सकती है,इस बीच JMM को डर है कि कहीं बीजेपी उनके विधायक तोड़ न ले इसलिए वो सत्ताधारी दल के अपने विधायकों को लेकर रिजॉर्ट में पहुंच गई है. खुद CM हेमंत सोरेन विधायकों के साथ लतरातू डैम पहुंचे हैं.
लतरातू डैम में फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों को इस जगह पर जाने से पुलिस रोक रही है. बताया जा रहा है कि सभी विधायक यहां पिकनिक मना कर शाम तक रांची लौट आएंगे. इसके बाद कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ विधायक दल की बैठक होनी है.
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक ट्वीट में यह हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया है कि झारखंड के किसान सुखे से हलकान हैं लेकिन झारखंड सरकार मटन खाने के लिए परेशान है. उनका यह कटाक्ष उस मीडिया रिपोर्ट पर था जिसमें दावा किया गया है कि कल झारखंड के विधायक रायपुर पहुंच सकते हैं और इस कारण रायपुर के होटल में सुरक्षा बढ़ाई गई है.
कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय रांची शाम 7. 50 बने पहुंच रहे हैं, वो दिल्ली से निकल चुके हैं. साथ ही अभी लतरातू डैम में मौजूद विधायक रात साढ़े आठ बजे रांची लौटेंगे और फिर सभी विधायकों के साथ अविनाश पांडेय की बैठक है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यूपीए के विधायक लतरातू डैम पर गेस्ट हाउस में जाकर रुके थे जहां से सभी वापस आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस विधायकों की रात साढे 8 बजे बैठक है. वो सीएम हेमंत सोरेन से भी मिलेंगे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यूपीए के विधायक लतरातू डैम से वापस रांची लौट आये हैं. सभी UPA विधायक बसों में बैठकर सीएम सोरेन के आवास पर पहुंचे हैं. यहां 8:30 PM से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस विधायकों की बैठक तय है. मालूम हो कि अविनाश पांडे और CM सोरेन की भी मुलाकात होगी
इससे पहले लतरातू डैम से लौटते वक्त सीएम हेमंत सोरेन ने बीच रास्ते में बस रुकवाई और फिर वहां मौजूद बच्चों और महिलाओं से मिले. उन्होंने बच्चों को फ्रूटी और चिप्स के पैकेट दिए.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि "पिछले दिनों से जो गतिविधियां चल रही हैं, प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सभी विधायक और मंत्री यहां राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए हैं. हम यहां इस मामले पर चर्चा करेंगे".
रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है. झारखंड में जारी राजनीतिक हलचल के बीच रांची पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. वो बाद में सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे.