ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kalpana Soren कौन हैं?हेमंत सोरेन की सदस्यता जाने पर जो बन सकती हैं झारखंड की CM

कल्पना सोरेन पर भी आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधान सभा की सदस्यता पर तलवार लटकी हुई है. अगर, सोरेने की सदस्यता चुनाव आयोग रद्द करता है तो फिर झारखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर सभी की जुबान पर एक ही नाम है, वो है हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन. ऐसे में आइए कल्पना सोरेन के बारे में जानते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कल्पना सोरेन कौन हैं?

कल्पना सोरेन मूलतः ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली हैं. उनका जन्म साल 1976 में रांची में हुआ था. उनकी पढ़ाई-लिखाई भी रांची में ही हुई है. सीएम सोरेन और कल्पना की शादी 7 फरवरी साल 2006 में हुई थी.

हालांकि, कल्पना सोरेन फिलहाल राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. ना ही JMM में उनके पास कोई पद है. लेकिन, महत्वपूर्ण अवसरों पर वह सीएम के साथ आती-जाती रही हैं. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरोने के दो बेटे हैं. जिनका नाम निखिल सोरेन और अंश सोरेन है.

कल्पना सोरेन पर भी आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है. यह मामला लोकपाल के पास लंबित है. इस मामले में पूरे शीबू सोरेन परिवार का नाम दर्ज है.

कल्पना सोरेन, रांची के बरियातू रोड में फर्स्ट मार्क नाम से किड्स प्ले स्कूल चलाती हैं. इसके अलावा उनके नाम पर सोहराई लाइवस्टॉक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलती है. सोहराई कंपनी के नाम पर बरहे इंडस्ट्रियल एरिया, चान्हों, रांची में 11 एकड़ जमीन 3 फरवरी 2021 को अलॉट हुई थी. जिसको उन्होंने 14 फरवरी 2022 को सरेंडर कर दिया है.

दरअसल, हाल ही में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के एक ट्वीट के बाद ये चर्चा जोरों पर है कि हेमंत सोरेन अगर सीएम नहीं रह पाएंगे, तो ऐसी स्थिति में कल्पना सोरेन को सीएम बनाया जा सकता है. इन सब चर्चाओं के बीच उनके नाम पर एक फर्जी ट्विटर अकाउंट भी बनाया गया था. जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×