Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शादी क्यों नहीं की? Lata Mangeshkar ने इस सवाल पर क्या जवाब दिया था?

शादी क्यों नहीं की? Lata Mangeshkar ने इस सवाल पर क्या जवाब दिया था?

सुरों में जीने वालीं लता मंगेशकर शहर के सबसे शोर-शराबे वाली जगह पर क्यों रहती थीं?

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Lata Mangeshkar</p></div>
i

Lata Mangeshkar

क्विंट हिंदी

advertisement

लता मंगेशकर नहीं रहीं. रविवार की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. कोरोना से संक्रमित होने के बाद 8 जनवरी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. करीब एक महीने तक इलाज चला. उनके निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया. खालिद मोहम्मद को दिए एक इंटरव्यू में लता जी ने बताया था कि शादी को लेकर उनका शादी क्या सोचना था.

'अकेले रहना हानिकारक हो सकता है, लेकिन सौभाग्य से...'

लता जी से सवाल पूछा किया गया कि आपने अविवाहित रहना चुना. क्या आप कभी अकेलापन महसूस करती हैं? तब उन्होंने कहा, सिर्फ मेरी मां ही मुझे शादी के लिए परेशान करती रहती थी. आखिर उन्होंने मेरा साथ छोड़ दिया. मेरे परिवार का मतलब शादी से कहीं ज्यादा है. अगर मैं कभी-कभी अकेला महसूस नहीं करती तो मैं इंसान नहीं होती. हम सभी करते हैं. चाहे शादी की हो या न की हो. अकेले रहना हानिकारक हो सकता है. सौभाग्य से मैं लगातार अपने घरवालों से घिरी रही हूं.

किसी से प्रेम के सवाल पर लता जी ने कहा था, मैंने सिर्फ अपने काम से प्रेम किया. सिर्फ अपने और अपने परिवार से प्यार किया है. इसके अलावा किसी से नहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लता जी सबसे शोर-शराबे वाले इलाके में क्यो रहती थीं?

जब लता जी से पूछा गया कि ये बड़ी विडंबना है कि आप शहर के सबसे शोर-शराबे वाले इलाके में रहती हैं. जो पेडर रोड फ्लाईओवर के पास है. 24 x7 ट्रैफिक रहता है. तब उन्होंने कहा, जब आशा और मैंने प्रभु कुंज की पहली मंजिल पर बगल के अपार्टमेंट खरीदे तो पेडर रोड बॉम्बे के सबसे शांत इलाकों में से एक था. अब यह बिल्कुल बदल गया है. आशा लोअर परेल में शिफ्ट हो गई है.

मैंने वहां एक घर भी खरीदा लेकिन प्रभु कुंज को छोड़ने के लिए खुद को मना नहीं सकी. मैं खुद को उखाड़ नहीं सकती. मैं अपनी यादों को यहीं छोड़ कर फिर से नई शुरुआत नहीं कर सकती. इसके अलावा यहां मेरे घर में इतना सामान है चीनी मिट्टी के बरतन, फूलदान, कलाकृतियां हैं. इन्हें छोड़ना मुश्किल है.

लता जी से सवाल किया गया कि एक डॉक्टर ने बताया कि आपके पूरे के पूरे 32 दांत हैं. आप अपना ख्याल कैसे रखती हैं. तब उन्होंने कहा, यह खुश करने वाला है. मुझे एक्सरसाइझ करना चाहिए. लेकिन मैं नहीं कर पाती. मैं अपने खाना पान का ध्यान रखती हूं और एक घंटे योग और ध्यान करती हूं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT