advertisement
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) नहीं रहीं. 92 साल की उम्र में निधन हो गया. आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने हमारे अंदर हमेशा जिंदा रहेंगे. एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने बताया था कि उन्होंने फिल्मों के गाने सुनना लगभग बंद कर दिया था. लता जी ने आज के दौर के संगीत पर भी अपनी बात रखी थी.
लता जी से सवाल किया गया कि हम आपको फिल्मों में या किसी रिकॉर्डिंग में क्यों नहीं सुन पा रहे हैं. फिर भले ही वह शास्त्रीय, भक्ति संगीत या गजल हो? तब उन्होंने जवाब दिया, क्या यह भी कोई पूछने वाला सवाल हुआ? संगीत अब फिल्मों में रहा ही नहीं. जहां तक बात शास्त्रीय संगीत की है तो यह पहले जैसा ही है.
उन्होंने कहा, टेक्नॉलजी की प्रगति के साथ, सिंथेसाइजर और डिजिटल इफेक्ट ने बढ़िया वाद्य यंत्रों की जगह ले ली है. स्वर अक्सर इतने तूफानी गति वाले होते हैं कि गीत को मुश्किल से समझा जा सकता है. कोई इंसान गा रहा है ये अब बाद में आता है पहले मशीनों से बनी आवाजें और आवाज को बदलना सर्वोपरि हो गया है.
लता जी ने कहा था, मेरा मानना है कि पुराने जमाने की धुनों, भूले-बिसरे गीत के लिए श्रोताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जो आश्चर्य की बात नहीं है. जाहिर है, पुराने गाने खास थे और अगर मैं कहूं तो, मैं अपने गीतों को फिर से बजाने से परहेज करती हूं.
लता जी का जवाब सुनकर पूछा गया कि क्या अब वे संगीत बिल्कुल नहीं सुनतीं? तब उन्होंने कहा, नहीं. नहीं. उस अवस्था में आने के लिए मुझे अपने कान काटने पडेंगे. लेकिन जब भी मेरा कुछ सुनने का मूड करता है तो मैं मेहदी हसन और गुलाम अली की गजलें और बड़े गुलाम अली खान और उस्ताद आमिर खान के शास्त्रीय गायन सुनती हूं.
लता जी से पूछा गया कि क्या आज किसी गाने की लोकप्रियता उसके वीडियो प्रेजेंटेशन और सोशल मीडिया नेटवर्क पर प्रचार पर निर्भर करता है? तब उन्होंने कहा, समय-समय की बात है. विजुअल अब ऑडियो जितना ही महत्वपूर्ण है. हमारी प्रमुख रिकॉर्ड कंपनियों ने पैकअप कर लिया है. कुछ सारेगामा और सोनी जैसे बच गए हैं लेकिन उनका राजस्व पूरी तरह से ऑनलाइन बिक्री से होता है.
लता जी से पूछा गया, क्या ये आपका सेंस ऑफ ह्यूमर है या विवेक कि आपने अपने छह फिल्मफेयर अवार्ड ट्राफियों को कवर किया है. उनके चारों ओर एक साड़ी लपेटी है, क्योंकि डिजाइन एक नग्न महिला की दिखती है. तब उन्होंने कहा था, अब खुश करने वाला है. मैंने देखा कि मूर्तियां नंगी हैं. मेरी बहन मीना ने उन्हें साड़ियों से लपेटने का आइडिया दिया था. तो वहीं वे साड़ियों में काफी विनम्र नजर आ रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)